भरतपुर. प्रदेश में अलवर के थानागाजी जैसी घटना एक बार फिर सामने आई है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कों की ओर से एक लड़की के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमा में भी हड़कंप मच गया है. बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अभी तक लड़की से पुलिस का संपर्क नहीं हो सका है जिसकी कोशिश में पुलिस अधिकारी जुटे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार मामला करौली जिले की बताई जा रही है, जहां एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने और लड़की के साथी युवक की पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार लड़की अपने साथी लड़के के साथ कैला देवी मंदिर पर दर्शन करने गई थी, जहां कुछ लड़कों ने उनको पकड़ लिया और लड़की के साथ अश्लील हरकत की थी. वहीं, उसके बाद उन्होंने लड़की के साथी पर हमला बोल दिया था. हालांकि इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई भी शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है.
पढे़ं- आरसीए चुनाव : राम प्रकाश चौधरी ने लगाए धांधली के आरोप
पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मण गौड़ के अनुसार वीडियो के वायरल होने के बाद जांच कर आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि अभी लड़की से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा.