ETV Bharat / state

Road Accident in Tonk: अनियंत्रित ट्रेलर पलटा, चालक और खलासी की मौत - etv bharat rajasthan news

टोंक में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो (Road Accident in Tonk) गया. जिले में एक अनियंत्रित ट्रेलर पलटने से चालक औऱ खलासी की मौत हो गई. हादसे में चालक औऱ खलासी ट्रेलर के केबिन में फंस गए थे. सुबह क्रेन मंगाकर उनके शव निकाले गए.

Uncontrolled trailer overturned in tonk
Uncontrolled trailer overturned in tonk
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 3:59 PM IST

टोंक. जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को लोहे के पोल से भरा ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया. इससे चालक और खलासी ट्रेलर के केबिन में ही फंस गए. रात भर फंसे रहने से उनकी ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टोंक व सवाई माधोपुर से दो क्रेन मंगवाकर शुक्रवार को सुबह शव निकलवाया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

अभी तक ट्रेलर के पलटने के वास्तविक कारण सामने नहीं आए हैं. हालांकि प्रारंभिक तौर पर कोहरे के कारण स्पष्ट दिखाई नहीं देने या नींद के चलते ट्रेलर के असन्तुलित होने की बात सामने आ रही है. उनियारा थाने के एएसआई रतन लाल मीणा ने बताया कि बीती रात को 18 पहियों का ट्रेलर निवाई से बिजली के खंभे भरकर अंता (बारां) जा रहा था. इस दौरान उनियारा इन्द्रगढ़ मार्ग पर गुरुवार रात करीब ढाई बजे ट्रेलर ठीकरिया मोड़ रसूलपुरा के पास असंतुलित होकर पलट गया. इससे चालक केदार (32) निवासी दौसा औऱ खलासी दिलकुश (20) निवासी सवाई माधोपुर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल ट्रक के केबिन में रात भर फंसे हुए थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घयालों को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुई.

पढ़ें. झाड़ियों में छुप कर बैठे पुलिसकर्मी ने स्कूटी सवार महिला को रोकने के लिए लगाई छलांग, मौत

ट्रेलर का केबिन बुरी तरह से चिपक गए थे जिसमें वह फंसे हुए थे. बाद में पुलिस ने अल सुबह टोंक और सवाई माधोपुर से क्रेन मंगाई. उसकी सहायता से ट्रेलर को सीधा कर बड़ी मुश्किल से दोनों को केबिन से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. इस दौरान सूचना पर पहुंचे उनके परिजनों को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

टोंक. जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को लोहे के पोल से भरा ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया. इससे चालक और खलासी ट्रेलर के केबिन में ही फंस गए. रात भर फंसे रहने से उनकी ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टोंक व सवाई माधोपुर से दो क्रेन मंगवाकर शुक्रवार को सुबह शव निकलवाया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

अभी तक ट्रेलर के पलटने के वास्तविक कारण सामने नहीं आए हैं. हालांकि प्रारंभिक तौर पर कोहरे के कारण स्पष्ट दिखाई नहीं देने या नींद के चलते ट्रेलर के असन्तुलित होने की बात सामने आ रही है. उनियारा थाने के एएसआई रतन लाल मीणा ने बताया कि बीती रात को 18 पहियों का ट्रेलर निवाई से बिजली के खंभे भरकर अंता (बारां) जा रहा था. इस दौरान उनियारा इन्द्रगढ़ मार्ग पर गुरुवार रात करीब ढाई बजे ट्रेलर ठीकरिया मोड़ रसूलपुरा के पास असंतुलित होकर पलट गया. इससे चालक केदार (32) निवासी दौसा औऱ खलासी दिलकुश (20) निवासी सवाई माधोपुर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल ट्रक के केबिन में रात भर फंसे हुए थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घयालों को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुई.

पढ़ें. झाड़ियों में छुप कर बैठे पुलिसकर्मी ने स्कूटी सवार महिला को रोकने के लिए लगाई छलांग, मौत

ट्रेलर का केबिन बुरी तरह से चिपक गए थे जिसमें वह फंसे हुए थे. बाद में पुलिस ने अल सुबह टोंक और सवाई माधोपुर से क्रेन मंगाई. उसकी सहायता से ट्रेलर को सीधा कर बड़ी मुश्किल से दोनों को केबिन से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. इस दौरान सूचना पर पहुंचे उनके परिजनों को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.