निवाई (टोंक). राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर कोटा स्थित जिला टोंक परिवहन कार्यालय के समीप पत्थरों से भरा ओवरलोड ट्रक और साबूदाना से भरे ट्रकों में भिड़ंत हो गई. जिसमें ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं खलासी गंभीर घायल हो गया.
हादसे की जानकारी राजमार्ग एंबुलेंस को दी गई, जिसके बाद बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को राजमार्ग एंबुलेंस के माध्यम से टोंक सहादत अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित किया और दूसरे को प्राथमिक उपचार कर उसे जयपुर रेफर कर दिया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग कर्मियों ने बताया कि सोमवार को तड़के ट्रकों में टक्कर होने से ट्रक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं खलासी गंभीर घायल हो गया. जिसे जयपुर रेफर कर दिया गया है. ड्राइवर का शव को सामुदायिक अस्पताल सहादत रखावा गया है. घटना के बाद बरौनी पुलिस पहुंची मृतक और घायल सहादत अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें- उपचुनाव का रण : RLP ने लगाए विधानसभावार प्रभारी और सह प्रभारी
1 की मौत और 1 घायल
हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई. उसने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया और खलासी को टोंक अस्पताल से हालत चिंताजनक होने के कारण और गंभीर रूप से घायल होने के कारण खलासी को जयपुर रेफर कर दिया गया.