टोंक. पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीद साथियों को याद किया. इस दौरान पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में जिलास्तरीय समारोह में एसपी ओमप्रकाश ने पूरे देश में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़कर उन्हें याद किया. साथ ही एसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
वहीं, गार्ड कमाण्डर के नेतृत्व में शहीदों के सम्मान में पुलिस गार्डों ने शोक शस्त्र के बाद 64 राउण्ड फायर कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, लेकिन इस दौरान कई पुलिस गार्ड बंदूकों को नहीं चल पाए. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने शहीद जवानों की याद में पौधारोपण करने के बाद सेवानिवृत पुलिसकर्मियों से मिलकर उनसे कुशलक्षेम पूछी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में थमे एंबुलेंस 108 और 104 के पहिए, SMS अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन
आज से 55 वर्ष पहले अक्टूबर,1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे तभी से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में टोंक में एसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस दिवस पर देशभर में शहीद हुए पुलिस जवानों को याद किया गया.