टोंक. पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. निवाई सदर थाना क्षेत्र में एक साथ 16 ट्रैक्टर बजरी और 17 ट्राली बजरी के साथ चार डंपरों को भी जब्त किया है. जिले से गुजरती बनास नदी बजरी माफियाओं का गढ़ बन चुकी है और बनास में बजरी माफियाओं का आतंक किसी से छिपा नहीं है.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में अवैध सट्टा चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 60 लाख का हिसाब मिला
जिले के निवाई सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुंसी फाटक के समीप लीज धारक और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए 16 ट्रैक्टर 17 ट्रॉली और चार डंपर को जब्त किया. कार्रवाई के दौरान लोगों और माफियाओं की भारी भीड़ इकट्ठा होने के कारण निवाई और दतवास पुलिस से जवानों का जाप्ता बुलाया गया. मुखबिर की सूचना पर यह बड़ी कार्रवाई की गई.
टोंक जिले में अवैध बजरी खनन रोकने को लेकर जगह-जगह नाके लगाए जा रहे हैं. लीज धारक प्रतिनिधि ने बताया की बजरी दलालों और माफियाओं पर लगातार अंकुश लगाया जा रहा है और टोंक जिले से अवैध बजरी के परिवहन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाएगा.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में कार से 26 किलो गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान माफियाओं ने कड़ा विरोध किया. जिसके बाद भी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 15 अगस्त को व्यवस्थाओं में लगे पुलिसकर्मियों का फायदा उठाकर अवैध बजरी परिवहन कर रहे बजरी माफियाओं की बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है.