ETV Bharat / state

टोंकः शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी, पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक बरामद की मोटर साइकिलें - राजस्थान न्यूजट

टोंक पुलिस के हत्थे एक ऐसा वाहन चोर गिरोह चढ़ा है. जिसके सदस्य सिर्फ अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. गिरफ्त में आए बदमाशों से पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक एक ही कंपनी की मोटर साइकिलें बरामद की है.

Tonk police arrested vehicle thief gang, वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार टोंक
वाहन चोरी कर पूरे करते थे महंगे शोक,
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 4:38 PM IST

टोंक. महज 19 से 21 साल की उम्र में महंगे शौक ने तीन दोस्तों को वाहन चोर बना दिया. वाहन चोर जब पुलिस के हत्थे चढ़े तो उनसे 2 दर्जन मोटर साइकीलें बरामद हुई. वहीं अन्य जिलों में हुई चोरी की वारदातों के बारे में भी चोरों से पूछताछ की जा रही है. बता दें टोंक में दुपहिया वाहनों की बढ़ती चोरियां पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. ऐसे में दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ दूसरे गिरोह तक पहुंचने में आसानी होगी.

वाहन चोरी कर पूरे करते थे महंगे शोक,

एक साथ एक ही कंपनी की 2 दर्जन मोटर साइकिलें चोर गिरोह के पास से मिली तो राज खुला की बाइक आसानी से बिक जाती है. यही कारण था की ग्रामीण परिवेश के जीतराम, राकेश और लालाराम के निशाने पर अस्पताल, मैरिज हाल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुपहिया वाहन जब निशाने पर होते थे, तो निजी कंपनी की बाइकें ही चोरी होती थी. महंगे शौक और शराब के साथ ऐश आराम की जिंदगी ने इन युवाओं को अपराध के रास्ते पर लाकर अपराधी बना दिया और पढ़ने की उम्र में शातिर चोर बना दिया. अब टोंक पुलिस इनसे चोरी की अन्य वारदातें खुलवाने की दिशा में काम कर रही है.

पढ़ें- अलवर : कोर्ट में बयान दर्ज कराने आई महिला छज्जे से गिरी, अस्पताल में भर्ती

टोंक जिले में चोरी की बढ़ती वारदातें और नशे का कारोबार पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है, ऐसे में भटके हुए युवाओं पर पुलिस की पैनी नजर का ही परिणाम है कि डीएसटी की टीम ने सीसी टीवी कैमरों के साथ अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करते हुए दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को 2 दर्जन चोरी की मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है.

टोंक. महज 19 से 21 साल की उम्र में महंगे शौक ने तीन दोस्तों को वाहन चोर बना दिया. वाहन चोर जब पुलिस के हत्थे चढ़े तो उनसे 2 दर्जन मोटर साइकीलें बरामद हुई. वहीं अन्य जिलों में हुई चोरी की वारदातों के बारे में भी चोरों से पूछताछ की जा रही है. बता दें टोंक में दुपहिया वाहनों की बढ़ती चोरियां पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. ऐसे में दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ दूसरे गिरोह तक पहुंचने में आसानी होगी.

वाहन चोरी कर पूरे करते थे महंगे शोक,

एक साथ एक ही कंपनी की 2 दर्जन मोटर साइकिलें चोर गिरोह के पास से मिली तो राज खुला की बाइक आसानी से बिक जाती है. यही कारण था की ग्रामीण परिवेश के जीतराम, राकेश और लालाराम के निशाने पर अस्पताल, मैरिज हाल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुपहिया वाहन जब निशाने पर होते थे, तो निजी कंपनी की बाइकें ही चोरी होती थी. महंगे शौक और शराब के साथ ऐश आराम की जिंदगी ने इन युवाओं को अपराध के रास्ते पर लाकर अपराधी बना दिया और पढ़ने की उम्र में शातिर चोर बना दिया. अब टोंक पुलिस इनसे चोरी की अन्य वारदातें खुलवाने की दिशा में काम कर रही है.

पढ़ें- अलवर : कोर्ट में बयान दर्ज कराने आई महिला छज्जे से गिरी, अस्पताल में भर्ती

टोंक जिले में चोरी की बढ़ती वारदातें और नशे का कारोबार पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है, ऐसे में भटके हुए युवाओं पर पुलिस की पैनी नजर का ही परिणाम है कि डीएसटी की टीम ने सीसी टीवी कैमरों के साथ अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करते हुए दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को 2 दर्जन चोरी की मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है.

Intro:महंगे शोक पूरे करने के लिए बने वाहन चोर ।

एंकर :- महज 19 से 21 साल की उम्र में महंगे शोको ने तीन दोस्तो को बना दिया वाहन चोर ओर टोंक पुलिस के हाथ जैब यह तीनों चोर लगे तो एक ही रात में इनसे बरामद हुई 2 दर्जन मोटर साईकिल अब टोंक पुलिस इनसे अन्य जिलों के में कई गई चोरी की वारदातों के खुलासे के लिए पूछताछ कर रही है,टोंक में दुपहिया वाहनों की बढ़ती चोरियां पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी ऐसे में दुपहिया वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों की गिरिफतारी के बाद पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ दूसरे गिरोह तक पंहुचने में आसानी होगी ।


Body:वीओ 01 :- एक साथ एक ही कंपनी हौंडा की 2 दर्जन मोटर साइकिले वाहन चोर गिरोह के पास से मिली तो राज खुला की हौंडा की बाइक आसानी से बिक जाती है,यही कारण था कि ग्रामीण परिवेश के जीतराम,राकेश ओर लालाराम के निशाने पर अस्पताल,मैरिज हाल ओर भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुपहिया वाहन जब निशाने पर होते थे तो हौंडा की बाइक ही होती थी निशाने पर,महंगे शोको ओर शराब के साथ ऐशो आराम की जिंदगी ने इन युवाओं को अपराध के रास्ते पर लाकर अपराधी बना दिया और पढ़ने की उम्र में बना दिया शातिर चोर,अब टोंक पुलिस इनसे चोरी की अन्य वारदाते खुलवाने की दिशा में काम कर रही है।

बाईट 01 :- विपिन शर्मा,एडिशनल एसपी टोंक।
Conclusion:वीओ 02 :- टोंक जिले में चोरी की बढ़ती वारदाते ओर नशे का कारोबार पुलिस के लिए बड़ी चुनोती है ऐसे में भटके हुए युवाओ पर पुलिस की पैनी नजर का ही परिणाम है कि डीएसटी की टीम ने सीसी टीवी कैमरों के साथ अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करते हुए दुपहिया वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यो को 2 दर्जन चोरी की मोटर साइकिलो के साथ गिरिफ्तार किया है।


रिपोर्ट

रविश टेलर,टोंक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.