ETV Bharat / state

टोंक के ज्योतिषाचार्य बालकिशन शर्मा का नाम स्टार रिकार्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में दर्ज

टोंक के रहने वाले पंडित बालकिशन शर्मा ने 35 वर्ष की उम्र में अपना नाम स्टार रिकार्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में दर्ज करवाया है. उन्हें हस्त रेखा और ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में महर्षि डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया गया है. वो अभी तक 200 से अधिक ज्योतिष शोध संस्थानों से 300 के लगभग प्रमाण पत्रों से समानित हो चुके हैं.

author img

By

Published : May 13, 2021, 6:06 AM IST

Tonk News, ज्योतिषाचार्य बालकिशन शर्मा
ज्योतिषाचार्य बालकिशन शर्मा का नाम स्टार रिकार्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में दर्ज

टोंक. जिले के छोटे से कस्बे दूनी के निवासी पंडित बालकिशन शर्मा ने 35 वर्ष की उम्र में अपना नाम स्टार रिकार्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में दर्ज करवाया है. उन्हें हस्त रेखा और ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में महर्षि डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया गया है. वो कई ज्योतिष शोध संस्थानों से सम्मानित हो चुके हैं.

पढ़ें: आ गई 'सांसें' : गुजरात से जयपुर मंडल के कनकपुरा स्टेशन पहुंची पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन

टोंक के पं जगदीश नारायण स्मृति मंच वैदिक शोध संस्थान टोंक के संयोजक डॉ. पंडित पवन सागर ने यहां जारी बयान में बधाई देते हुए अवगत कराया कि ज्योतिष क्षेत्र में पंडित बालकिशन शर्मा दूनी ने 35 वर्ष की उम्र में स्टार रिकार्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में नाम दर्ज हुआ है. वो 200 से अधिक ज्योतिष के शोध संस्थानों से अभी तक 300 के लगभग प्रमाण पत्रों से समानित हस्त रेखा और ज्योतिष शस्त्र के क्षेत्र में महर्षि डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया गया और बेटी बढ़ाओ फाउंडेशन में उल्लेखनीय कार्य किया. उनका नाम स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटनेशनल में यूनिक रिकॉर्ड 2021 में दर्ज हुआ है.

पढ़ें: International Nurses Day पर गहलोत सरकार ने 60 हजार नर्सों को दिया बड़ा तोहफा

बालकिशन शर्मा की इस उपलब्धि पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव राजेश शर्मा, मनु योतिष एवं शोध संस्थानके निदेशक महर्षि बाबूलाल शास्त्री, पंडित ओमप्रकाश राजोरा, ब्रह्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु तिवारी और सभी शुभचिंतकों ने शुभकामाएं देकर बधाई दी.

टोंक. जिले के छोटे से कस्बे दूनी के निवासी पंडित बालकिशन शर्मा ने 35 वर्ष की उम्र में अपना नाम स्टार रिकार्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में दर्ज करवाया है. उन्हें हस्त रेखा और ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में महर्षि डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया गया है. वो कई ज्योतिष शोध संस्थानों से सम्मानित हो चुके हैं.

पढ़ें: आ गई 'सांसें' : गुजरात से जयपुर मंडल के कनकपुरा स्टेशन पहुंची पहली ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन

टोंक के पं जगदीश नारायण स्मृति मंच वैदिक शोध संस्थान टोंक के संयोजक डॉ. पंडित पवन सागर ने यहां जारी बयान में बधाई देते हुए अवगत कराया कि ज्योतिष क्षेत्र में पंडित बालकिशन शर्मा दूनी ने 35 वर्ष की उम्र में स्टार रिकार्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में नाम दर्ज हुआ है. वो 200 से अधिक ज्योतिष के शोध संस्थानों से अभी तक 300 के लगभग प्रमाण पत्रों से समानित हस्त रेखा और ज्योतिष शस्त्र के क्षेत्र में महर्षि डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया गया और बेटी बढ़ाओ फाउंडेशन में उल्लेखनीय कार्य किया. उनका नाम स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटनेशनल में यूनिक रिकॉर्ड 2021 में दर्ज हुआ है.

पढ़ें: International Nurses Day पर गहलोत सरकार ने 60 हजार नर्सों को दिया बड़ा तोहफा

बालकिशन शर्मा की इस उपलब्धि पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव राजेश शर्मा, मनु योतिष एवं शोध संस्थानके निदेशक महर्षि बाबूलाल शास्त्री, पंडित ओमप्रकाश राजोरा, ब्रह्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु तिवारी और सभी शुभचिंतकों ने शुभकामाएं देकर बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.