टोंक. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल ने गांवों में उपलब्ध संसाधनों तथा वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत बमोर, हरचंद्रेडा एवं बनेठा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से जागरूक बनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और बाहर से आने वालों से जांच कराने की अपील की.
जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल ने कहा कि अपने आसपास सफाई रखें, ताकि को वायरस नहीं फैल पाए. उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराए नहीं, थोड़े से लक्षण आते ही इलाज कराएं. काढ़ा पीयें और गर्म पानी का सेवन नींबू के साथ करें. जिला प्रमुख ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि स्कूल आजकल बंद पड़े हैं. साफ सफाई करवा कर 15-20 बेड लगवा लें, ताकि किसी व्यक्ति को आइसोलेट करना हो, तो किया जा सके. इस पर होने वाले व्यय को 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त मद में बुक किया जाए.
पढ़ें- कोरोना मरीजों के लिए राजकीय विद्यालयों बनाया जाएगा आइसोलेशन सेन्टर, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
ब्लॉक सीएमएचओ ने कहा कि मेडिकल की टीम घर-घर जा रही है, उसका सहयोग करें. संक्रमित व्यक्ति को घर पर ही दवाई दी जाएगी. दवाई का प्रयोग करने से संक्रमण नहीं फैलेगा तथा उपचार संभव होगा. उन्होंने प्रोन पोजिशन के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बंमोर में 1000 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया है. जिला प्रमुख के साथ दौरे में सरपंच, संबंधित ग्राम विकास अधिकारी, ब्लॉक सीएमएचओ, जिला परियोजना समन्वयक स्वछ भारत मिशन तथा अन्य जन प्रतिनिधि साथ थे. वहीं जिला प्रमुख सरोज बंसल व भाजपा नेता नरेश बंसल ने बबोर, हर चंदेडा तथा बनठा स्वास्थ्य केंद्रों पर मास्क व सैनिटाइजर बांटे और पंचायत लेवल पर कोरोना जगरूकता रथ को भी रवाना किया.
होम क्वॉरेंटाइन सेंटर का उद्घाटन
टोंक में श्री दिगंबर जैन नसिया टोंक के पीछे संत निवास में बुधवार को जैन क्वॉरेंटाइन सेंटर का उद्घाटन टोंक जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल पूर्व सभापति लक्ष्मी देवी जैन, बूंदी भाजपा जिला प्रभारी महामंत्री नरेश बंसल के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस मौके पर जिला प्रमुख एवं पूर्व सभापति ने कहा कि कोरोना महामारी में इस कार्य को सराहनीय एवं प्रशंसनीय कदम है. सर्व समाज मं प्राणी मात्र की रक्षा के लिए आगे भी तरह के कार्य करते रहना चाहिए और हम हर संभव मदद के लिए तैयार हैं.