ETV Bharat / state

Third Grade Teacher Recruitment: पेपर कम पड़ने पर टोंक में अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर हंगामा, 2 घंटे देरी से शुरू हुआ एग्जाम

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 8:19 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 9:14 PM IST

राजस्थान में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हुई. इस दौरान टोंक के एक परीक्षा केंद्र पर पेपर कम पड़ गए जिस पर अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया. बाद में समझाइश के बाद दूसरी पारी की परीक्षा 2 घंटे देरी से शुरू हुई.

Third Grade Teacher Recruitment
Third Grade Teacher Recruitment
टोंक में अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर हंगामा

टोंक. राज्य में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया. इस दौरान कई खामियां देखने को मिलीं. टोंक के लहन गांव में विवेक विद्या निकेतन विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र कम पड़ गए. ऐसे में परीक्षार्थियों ने पेपर नहीं मिलने पर हंगामा कर दिया. जानकारी पर कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए. पेपर लीक का अंदेशा जताते हुए परीक्षार्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की.

दो घंटे देरी से शुरू हुआ एग्जाम: अभ्यार्थियों के हंगामा के देखते हुए पुलिस अधीक्षक टोंक ओर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने आरपीएसी के चेयरमेन से बात कर परीक्षार्थियों को इस बात पर राजी किया कि उन्हें पूरे ढाई घंटे परीक्षा देने को मिलेंगे. इस बीच दूसरे सेंटर से पेपर मंगवाए गए. इस तरह टोंक में रीट का यह पेपर पूरे दो घंटे देरी से शुरू हुआ जो शाम 5 बजे से 7:30 तक चला. वहीं परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर चिन्मयी गोपाल और एसपी राजश्री राज समेत भारी पुलिस बल मौजूद तैनात रहा.

पढ़ें: RPSC Paper Leak Case: भूपेंद्र सारण उगल रहा पेपर लीक का राज, सरकारी शिक्षक शेर सिंह की तलाश के लिए बनीं 10 टीमें

कोटा में बस स्टैंड पर भिड़े अभ्यर्थी: कोटा में सुबह और शाम की पारी में 29 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा खत्म होने के बाद रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई. इस दौरान नयापुरा बस स्टैंड पर एक बस में सवार कुछ लोगों में आपस में झगड़ा हो गया. जिसके बाद में पुलिस ने इन लड़ रहे यात्रियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. बस में मौजूद कुछ महिलाएं और महिला अभ्यर्थी लड़ाई से असहज हो गई और वह खिड़की से ही कूदने का प्रयास करने लगी. पुलिस ने डंडे के दम पर मामला शांत कराया. बाहर निकलते लड़ाई कर रहे शख्स ने अभ्यर्थी की पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और नयापुरा थाने ले गई है.

टोंक में अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर हंगामा

टोंक. राज्य में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया. इस दौरान कई खामियां देखने को मिलीं. टोंक के लहन गांव में विवेक विद्या निकेतन विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र कम पड़ गए. ऐसे में परीक्षार्थियों ने पेपर नहीं मिलने पर हंगामा कर दिया. जानकारी पर कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए. पेपर लीक का अंदेशा जताते हुए परीक्षार्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की.

दो घंटे देरी से शुरू हुआ एग्जाम: अभ्यार्थियों के हंगामा के देखते हुए पुलिस अधीक्षक टोंक ओर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने आरपीएसी के चेयरमेन से बात कर परीक्षार्थियों को इस बात पर राजी किया कि उन्हें पूरे ढाई घंटे परीक्षा देने को मिलेंगे. इस बीच दूसरे सेंटर से पेपर मंगवाए गए. इस तरह टोंक में रीट का यह पेपर पूरे दो घंटे देरी से शुरू हुआ जो शाम 5 बजे से 7:30 तक चला. वहीं परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर चिन्मयी गोपाल और एसपी राजश्री राज समेत भारी पुलिस बल मौजूद तैनात रहा.

पढ़ें: RPSC Paper Leak Case: भूपेंद्र सारण उगल रहा पेपर लीक का राज, सरकारी शिक्षक शेर सिंह की तलाश के लिए बनीं 10 टीमें

कोटा में बस स्टैंड पर भिड़े अभ्यर्थी: कोटा में सुबह और शाम की पारी में 29 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा खत्म होने के बाद रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई. इस दौरान नयापुरा बस स्टैंड पर एक बस में सवार कुछ लोगों में आपस में झगड़ा हो गया. जिसके बाद में पुलिस ने इन लड़ रहे यात्रियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. बस में मौजूद कुछ महिलाएं और महिला अभ्यर्थी लड़ाई से असहज हो गई और वह खिड़की से ही कूदने का प्रयास करने लगी. पुलिस ने डंडे के दम पर मामला शांत कराया. बाहर निकलते लड़ाई कर रहे शख्स ने अभ्यर्थी की पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और नयापुरा थाने ले गई है.

Last Updated : Feb 26, 2023, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.