निवाई (टोंक). कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन को लेकर सोमवार की दोपहर उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक मौजूद अधिकारियों और व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों से उपखंड अधिकारी ने कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना करवाने के निर्देश दिए.
उपखंड अधिकारी मीणा ने बताया कि राज्य सरकार अनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक नागरिक, दुकानदार, कर्मचारी, अधिकारी सहित सभी को पालना करनी होगी. उन्होंने बताया कि कुछ कोविड पॉजिटिव घर से बाहर निकल रहे है. ऐसे लोगों के बारे में तत्काल जानकारी दे जिससे उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया जाएं.
उपखंड अधिकारी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिनकी कोरोना महामारी में ड्यूटी लगा रखी है और अपनी रिपोर्ट कंट्रोल रूम और उपखंड अधिकारी कार्यालय को दे. उन्होंने पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य रास्तों पर लगाई गई चेकपोस्ट पर आने जाने वाले लोगों की गाइडलाइन के अनुसार पालना करवाएं.
पढ़ें - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंत्रिमंडल की बैठक, सीकर से वीसी के जरिए जुड़े शिक्षा मंत्री डोटासरा
तहसीलदार प्राजंल कंवर ने बताया कि गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों का भारी चालान काटा जाएं. विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोविड पॉजिटिव आने पर ग्राम पंचायत में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही है. बैठक में नायब तहसीलदार नेहा चौधरी, प्रवर्तन निरीक्षक, कीर्ति शर्मा, चिकित्सा प्रभारी डॉ.के.के.विजय, सीडीपीओ बंटी बालोटिया, सार्वजनिक विभाग के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौदूज थे.