ETV Bharat / state

टोंक: तेज रफ्तार ट्रोले की टक्कर से सिपाही की मौत, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई - घाड़ थाना पुलिस

नेशनल हाईवे- 8 पर एक तेज रफ्तार ट्रोले की टक्कर से एक सिपाही की मौत हो गई. इसके साथ ही एक अन्य सिपाही घायल हो गया, जिसे जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, राजकीय सम्मान के साथ सिपाही की अंतिम विदाई की गई.

टोंक समाचार, tonk news
राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 6:59 PM IST

टोंक. जयपुर कोटा राजमार्ग पर घाड़ थाना क्षेत्र के जूनिया मोड़ के समीप रविवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रोले ने दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी. इससे एक हेड कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को मृतक सिपाही का उसके पैतृक गांव मेहंदवास में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

टोंक समाचार, tonk news
राजकीय सम्मान देता पुलिसकर्मी

बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे-8 पर एक दुर्घटना हो गई थी. इसके बाद रास्ते से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने के लिए घाड़ थाना क्षेत्र से सिपाही मौके पर पहुंचे. तभी कोटा से जयपुर की ओर जा रहे एक ट्रेलर ने पिकअप और पुलिस जवानों को टक्कर मार दी, जिसमें सिपाही की मौत हो गई.

पढ़ें- टोंकः ट्रैक्टर से बाइक सवार की मौत का मामला, 18 घंटे बाद मृतक के पोस्टमार्टम पर बनी सहमति

एडिशनल एसपी विपिन शर्मा ने बताया कि पुलिस को हाईवे पर एक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल शंकर लाल और कांस्टेबल रतिराम मौके पर पहुंचे, इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को हाईवे से हटवाने के दौरान यह दुखद हादसा हुआ. इसके बाद सोमवार को पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवानों ने मृतक कांस्टेबल शंकर लाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

टोंक समाचार, tonk news
राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत

टोंक में अवैध बजरी खनन नासूर बनता जा रहा है. बीती रात को जिले के पासरोटिया गांव के पास एक युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर की टक्कर युवक की मौत हुई है, जबकि पुलिस का कहना है खेत में काम आने वाले ट्रैक्टर से युवक की मौत हुई है.

टोंक. जयपुर कोटा राजमार्ग पर घाड़ थाना क्षेत्र के जूनिया मोड़ के समीप रविवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रोले ने दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी. इससे एक हेड कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को मृतक सिपाही का उसके पैतृक गांव मेहंदवास में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

टोंक समाचार, tonk news
राजकीय सम्मान देता पुलिसकर्मी

बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे-8 पर एक दुर्घटना हो गई थी. इसके बाद रास्ते से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने के लिए घाड़ थाना क्षेत्र से सिपाही मौके पर पहुंचे. तभी कोटा से जयपुर की ओर जा रहे एक ट्रेलर ने पिकअप और पुलिस जवानों को टक्कर मार दी, जिसमें सिपाही की मौत हो गई.

पढ़ें- टोंकः ट्रैक्टर से बाइक सवार की मौत का मामला, 18 घंटे बाद मृतक के पोस्टमार्टम पर बनी सहमति

एडिशनल एसपी विपिन शर्मा ने बताया कि पुलिस को हाईवे पर एक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल शंकर लाल और कांस्टेबल रतिराम मौके पर पहुंचे, इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को हाईवे से हटवाने के दौरान यह दुखद हादसा हुआ. इसके बाद सोमवार को पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवानों ने मृतक कांस्टेबल शंकर लाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

टोंक समाचार, tonk news
राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत

टोंक में अवैध बजरी खनन नासूर बनता जा रहा है. बीती रात को जिले के पासरोटिया गांव के पास एक युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर की टक्कर युवक की मौत हुई है, जबकि पुलिस का कहना है खेत में काम आने वाले ट्रैक्टर से युवक की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.