निवाई (टोंक). मंडी व्यापारी की हत्या और 30 लाख की लूट मामले में गुरुवार शाम एसओजी के डीआईजी अमनदीप कपूर निवाई पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. इस मौके पर डीआईजी ने बैंक के अंदर और बाहर का जायजा लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
डीआईजी ने प्रत्यक्षदर्शियों और बैंक कर्मचारियों से भी बात कर घटना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की. इस दौरान पुलिस के कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि व्यापारी पर गोली मारकर तीस लाख रुपये लूटने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए 6 स्पेशल टीम रवाना हो गई हैं. एफएसएल टीम भी सारे साक्ष्य जुटा रही है.
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एकत्रित कर कार्यवाही को जल्द से जल्द अंजाम दिया जाएगा. पुलिस को आरोपियों के सुराग मिले हैं तथा जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी वारदातों का खुलासा किया है और इस वारदात का भी शीघ्र खुलासा होगा. नकाबपोश लुटेरे जल्द से जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे और आमजन में भय का माहौल समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि जो घटना घटी है वह निंदनीय है.
आक्रोशित मंडी व्यापारियों ने किया बाजार बंद
घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया है. मंडी व्यापारी की हत्या और लूट की घटना के बाद से ही कृषि मंडी व्यापारी आक्रोशित हो गए. सभी कृषि व्यापारियों ने इक्ट्ठा होकर तुरंत कृषि मंडी के कांटे बंद कराए और कृषि में व्यापार बंद कर दिया. व्यापारियों ने अज्ञात लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों से मांग की. मंडी में कारोबार बंद होने से किसान नाराज हो गए और कृषि मंडी के बाहर पुनः कारोबार शुरू करने की मांग को लेकर झिलाय रोड जाम कर दिया.
पढ़ें- बड़ी खबर: प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद...व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 30 लाख लूटे
जाम की खबर मिलते ही थानाधिकारी अजय कुमार तुरंत मौके पर पहुंचकर नाराज किसानों को समझा कर जाम खुलवा दिया. जिसके बाद किसानों ने अपनी जिंस को कट्टों में भरकर आढ़तियों को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद कृषि मंडी व्यापारियों ने सभी दुकानें बंद कर मंडी परिसर में लक्ष्मीनारायण मंदिर में व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश चंवरिया की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित कर दिन दहाड़े हुई लूट और गोली कांड में कृषि मंडी व्यापारी की मौत की घटना की कड़ी निंदा की.
बैठक निर्णय लिया गया कि जब तक व्यापारी की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक निवाई शहर का संपूर्ण व्यापार दुकानें प्रतिष्ठान बंद रहेंगी और कल 11:00 बजे चिंताहरण गणेशजी मंदिर पर एकत्रित होकर ज्ञापन दिया जाएगा. इसके बाद सर्वसम्मति से व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश तथा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया.
बैठक में मुख्य रूप संरक्षक ताराचंद बोहरा, शिवप्रकाश पारीक, दीपक गुप्ता, विजयनारायण पंडा, रामेश्वर चौधरी, मीठालाल शर्मा, मुरारीलाल पंडा, बंटू जगतपुरा, सुरेंद्र बेनीवाल, राधामोहन खण्डेलवाल, राजेश गिंदोड़ी सहित कई व्यापारी मौजूद थे.
परिवारजनों का बुरा हाल
मृतक व्यापारी सत्यनारायण के घर में परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. रिश्तेदार पड़ोसी सभी परिवार को ढाढस बंधाने के लिए घर पर पहुंच रहे हैं. घटना के विरोध में व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद करवा दिया.