टोंक. जिले के सबसे पुराने स्कूलों में से बग्गीखाना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू कोहना में इन दिनों स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित स्कूल प्रबंधन खासा परेशान हैं. क्योंकि स्कूल के कबाड़ में नाग-नागिन की मौजूदगी जो कहीं बाहर स्कूल परिसर में विचरण करते दिखाई देते हैं. जिनका खौफ यह है कि स्कूल प्रशासन को उन्हें ढूंढने के लिए जेसीबी बुलवानी पड़ी.
हालांकि कबाड़ से भरे कमरों को खाली करने के बावजूद सांप उन्हें नहीं मिले. फिलहाल स्कूल प्रबंधन की ओर से एहतियात के तौर पर बच्चों को कचरे से दूर रखा जा रहा है. बता दें कि टोंक जिला मुख्यालय पर बग्गीखना स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पुराने कमरों में कई दशकों से भरे कबाड़ में जब नाग-नागिन का जोड़ा दिखाई देने के बाद स्कूल प्रशासन की की सांसें अटक गईं हैं.
पढ़ें: 400 करोड़ की ठगी करने वाले दीपक की पत्नी दीपिका भी गिरफ्तार
वहीं, स्कूल के उन कमरों के बाहर पड़े इस कबाड़ में नाग-नागिन को खोजने के लिए स्नेक केचर से लेकर जेसीबी तक बुलाई गई है, लेकिन स्कूल के पुराने कमरों में कबाड़ की भरमार और जीर्ण-शीर्ण भवन के चलते अभी तकनाग-नागिन के जोड़े का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में बच्चों को स्कूल आते समय सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है. साथ ही स्कूल प्रशाशन नाग-नागिन के जोड़े की तलाश में जुटा हुआ है.