टोंक. जिले में पिछले 7 दिनों से जारी लॉक डाउन के बाद अब मजदूर और गरीब लोगों को राहत की दरकरार महसूस होने लगी है, क्योंकि प्रशासन ने राहत अभियान शुरू किया है. जिसके तहत 10 किलो आटे सहित जरूरी सामान जैसे चाय, शक्कर सहित 10 सामान का पैकेट तैयार किया है . शहर के 60 वार्डों में इसे बांटने की शुरुआत हो चुकी है और लगभग 4 हजार से ज्यादा पैकेट शहर में गरीब परिवारों को बांटे जाएंगे.
पढ़ें: हारेगा कोरोना: CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, 'सभी राज्यों को एकमुश्त 1 लाख करोड़ अनुदान उपलब्ध कराने का अनुरोध'
शहर से राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट विधायक हैं और जनता अपने विधायक के इंतजार के साथ ही मदद के इंतजार में है, लेकिन सचिन अभी तक टोंक नहीं आये हैं.