टोंक. जिले के उनियारा तहसील के क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा ने बुधवार की रात्रि को शराब के नशे में धुत होकर अपने ही सहायक वनपाल विनोद चैधरी से मारपीट कर ली थी. मारपीट करने के बाद शुक्रवार को राजस्थान अधीस्थ वन कर्मचारी संघ ने उनियारा क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा के खिलाफ प्रदर्शन कर टोंक उप वन सरंक्षक कार्यालय पर जिले भर के वन कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी.
वहीं, क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा को हटाने की मांग को लेकर कहा उनियारा क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा ने बुधवार की रात्रि को मेहमानों के लिए सहायक वनपाल विनोद चौधरी को बाजार से टेंट की दुकान से बिस्तर लाने को कहा, जिससे देर रात होने के कारण टेंट की दुकाने बंद हो गई थी. जिससे सहायक वनपाल विनोद देर रात अपने परिचित के यहां बिस्तर लेकर वहां पहुंचा. तभी शराब के नशे में धुत क्षेत्रीय वन अधिकारी उससे मारपीट करने लगा, जिससे वन कर्मचारियों में काफी आक्रोश है.
बता दें कि क्षेत्रीय वन अधिकारी पर भले ही मारपीट और शराब पार्टी करने जैसे गंभीर आरोप लगा है, लेकिन इस मामले में जब उप वन संरक्षक से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने मीडिया से बात करने से ही इंकार कर दिया और वह कैमरे के सामने आने से बचते नजर आये और इस मामले को छोटा मामला बताने लगे.