ETV Bharat / state

टोंक: क्षेत्रीय वन अधिकारी ने सहायक वनपाल से की मारपीट, कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी... - उप वन सरंक्षक कार्यालय

राजस्थान के टोंक के उनियारा में तैनात क्षेत्रीय वन अधिकारी पर शराब के नशे में धुत होकर सहायक वनपाल कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप लगा है. यह मामला बुधवार का बताया जा रहा है. जिसके लिए सभी कर्मचारी संघ क्षेत्रीय वन अधिकारी को हटाने के साथ उसपर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, इस मामले में उप वन सरंक्षक अधिकारी ने इस मामले को छोटा मामला बता रहे है.

Tonk news, टोंक की खबर
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने सहायक वनपाल से की मारपीट
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 5:52 PM IST

टोंक. जिले के उनियारा तहसील के क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा ने बुधवार की रात्रि को शराब के नशे में धुत होकर अपने ही सहायक वनपाल विनोद चैधरी से मारपीट कर ली थी. मारपीट करने के बाद शुक्रवार को राजस्थान अधीस्थ वन कर्मचारी संघ ने उनियारा क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा के खिलाफ प्रदर्शन कर टोंक उप वन सरंक्षक कार्यालय पर जिले भर के वन कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी.

क्षेत्रीय वन अधिकारी ने सहायक वनपाल से की मारपीट

वहीं, क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा को हटाने की मांग को लेकर कहा उनियारा क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा ने बुधवार की रात्रि को मेहमानों के लिए सहायक वनपाल विनोद चौधरी को बाजार से टेंट की दुकान से बिस्तर लाने को कहा, जिससे देर रात होने के कारण टेंट की दुकाने बंद हो गई थी. जिससे सहायक वनपाल विनोद देर रात अपने परिचित के यहां बिस्तर लेकर वहां पहुंचा. तभी शराब के नशे में धुत क्षेत्रीय वन अधिकारी उससे मारपीट करने लगा, जिससे वन कर्मचारियों में काफी आक्रोश है.

पढ़ें- टोंकः राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ का प्रदर्शन, क्षेत्रीय वन अधिकारी पर मारपीट करने का आरोप

बता दें कि क्षेत्रीय वन अधिकारी पर भले ही मारपीट और शराब पार्टी करने जैसे गंभीर आरोप लगा है, लेकिन इस मामले में जब उप वन संरक्षक से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने मीडिया से बात करने से ही इंकार कर दिया और वह कैमरे के सामने आने से बचते नजर आये और इस मामले को छोटा मामला बताने लगे.

टोंक. जिले के उनियारा तहसील के क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा ने बुधवार की रात्रि को शराब के नशे में धुत होकर अपने ही सहायक वनपाल विनोद चैधरी से मारपीट कर ली थी. मारपीट करने के बाद शुक्रवार को राजस्थान अधीस्थ वन कर्मचारी संघ ने उनियारा क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा के खिलाफ प्रदर्शन कर टोंक उप वन सरंक्षक कार्यालय पर जिले भर के वन कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी.

क्षेत्रीय वन अधिकारी ने सहायक वनपाल से की मारपीट

वहीं, क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा को हटाने की मांग को लेकर कहा उनियारा क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा ने बुधवार की रात्रि को मेहमानों के लिए सहायक वनपाल विनोद चौधरी को बाजार से टेंट की दुकान से बिस्तर लाने को कहा, जिससे देर रात होने के कारण टेंट की दुकाने बंद हो गई थी. जिससे सहायक वनपाल विनोद देर रात अपने परिचित के यहां बिस्तर लेकर वहां पहुंचा. तभी शराब के नशे में धुत क्षेत्रीय वन अधिकारी उससे मारपीट करने लगा, जिससे वन कर्मचारियों में काफी आक्रोश है.

पढ़ें- टोंकः राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ का प्रदर्शन, क्षेत्रीय वन अधिकारी पर मारपीट करने का आरोप

बता दें कि क्षेत्रीय वन अधिकारी पर भले ही मारपीट और शराब पार्टी करने जैसे गंभीर आरोप लगा है, लेकिन इस मामले में जब उप वन संरक्षक से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने मीडिया से बात करने से ही इंकार कर दिया और वह कैमरे के सामने आने से बचते नजर आये और इस मामले को छोटा मामला बताने लगे.

Intro:वन कर्मचारी क्यो बैठे हडताल पर


02. एंकर: राजस्थान के टोंक जिलें के वन क्षेत्रों में जारी बजरी ओर पत्थरो का खनन धड़ल्ले से जारी है तो टोंक वन विभाग में उनियारा में तैनात क्षेत्रीय वन अधिकारी पर शराब के नशे में धुत होकर सहायक वनपाल कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप लगा है तो क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा पर कारवाई करने व हटाने की मांग को लेकर उप वन सरंक्षक कार्यालय पर जिलेंभर के वन कर्मचारियों ने हडताल शुरू कर आरोप लगाया है कि उनियारा क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा आये दिन शराब के नशे में कर्मचारियों को गाली गलौज कर उनके साथ मारपीट करते है। और कार्यालय में खनन माफियाओं के साथ मिलकर शराब की पार्टी करते है। जब इस मामले में उप वन सरंक्षक अधिकारी वी चेतन कुमार से बात करना चाही तो वह कैमरे के सामने आने से बचते नजर आये।

Body:वीओं 01: टोंक जिलें के उनियारा तहसील के क्षेत्रिय वन अधिकारी रामकरण मीणा ने बुधवार की रात्रि को शराब के नशे में धुत होकर अपने ही सहायक वनपाल विनोद चैधरी से मारपीट कर दी। मारपीट करने के बाद आज राजस्थान अधीस्थ वन कर्मचारी संघ ने उनियारा क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा के खिलाफ प्रदर्शन कर टोंक उप वन सरंक्षक कार्यालय पर जिलेंभर के वन कर्मचारियों ने हडताल शुरू कर दी और क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा को हटाने की मांग कर कहा उनियारा क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकरण मीणा ने बुधवार की रात्रि को मेहमानों के लिए सहायक वनपाल विनोद चैधरी को बाजार से टेंट की दुकान से बिस्तर लाने को कहा तो देर रात होने के कारण बाजार में टेंट की दुकानें बंद हो गयी जिस पर सहायक वनपाल विनोद चोधरी ने अपने परिचित से बिस्तर लेकर वह क्षेत्रिय वन अधिकारी के कमरे पर पहुंचा तो क्षेत्रिय वन अधिकारी ने शराब के नशे में सहायक वनपाल विनोद चैधरी से मारपीट करना शुरू कर दी। जिससे वन कर्मचारियों में काफी आक्रोश है।


बाईट 02 रघुवीर सिंह,जिलाध्यक्ष,अधीस्थ वन कर्मचारी संघ(नीली जर्सी में)
Conclusion:
वीओं 02: क्षेत्रीय वन अधिकारी पर भले ही मारपीट और शराब पार्टी करने जैसे गंभीर आरोप लगे हो पर जब इस मामले में कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद जब उप वन संरक्षक से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने मीडिया से बात करने से ही इंकार कर दिया और वह कैमरे के सामने आने से बचते नजर आये और इस मामले को छोटा मामला बताने लगे,ऐसे में सवाल यह खड़े होते है कि पहले से ही टोंक जिले में जारी धड़ल्ले से पत्थरो ओर बजरी के खनन को लेकर सवालो के घेरे में वन विभाग क्या वाकई माफियाओ के आगे घुटने टेक चुका है और क्या जमीर बेचकर अवैध खनन करवाने के आरोपो के बीच मारपीट का यह मामला आखिर क्यों अधिकारियों की नजर में छोटा है।

बाईट 02 भंवरलाल शर्मा,महामंत्री,अधीस्थ वन कर्मचारी संघ (सफेद काली जर्सी में,गले मे मफलर)


रिपोर्ट:
रविश टेलर, टोंक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.