ETV Bharat / state

राजेन्द्र राठौड़ ने सचिन पायलट पर बोला हमला: कहा-युवाओं के पैरों के छालों की कसम का क्या हुआ

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2023, 3:51 PM IST

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सचिन पायलट पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने पायलट से पूछा है कि युवाओं के पैरों के छालों की कसम का क्या हुआ.

Rajendra Rathore on Sachin Pilot, asked him what happened to the swear for youth
राजेन्द्र राठौड़ ने सचिन पायलट पर बोला हमला: कहा-युवाओं के पैरों के छालों की कसम का क्या हुआ

टोंक. राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का गुरुवार टोंक में हाइवे पर एक निजी होटल में भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार रिपीट नहीं डिलीट होगी. वहीं राठौड़ ने सचिन पायलट के सवाल पर कहा कि पायलट भाजपा की नहीं अपनी चिंता करें. युवाओ के पैरों के छालों की कसम खाने वाले और आरपीएससी के भ्रष्टाचार पर बात करने वाले पायलट क्या सिर्फ कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे थे कि सीडब्लूसी का सदस्य बनते ही उनके सुर बदल गए.

राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कमल का फूल और नरेंद्र मोदी हमारा सबसे बड़ा चेहरा है. राठौड़ ने अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई राहत कैम्पों में सरकार जहां मुख्यमंत्री के फोटो लगे 74 लाख गारंटी कार्ड बांट रही है. वहीं राजस्थान में बिजली संकट गहराया हुआ है. वह पिछले 2 माह में बिजली का बिल 22 प्रतिशत बढ़कर आया है. आज राजस्थान में अंधेरी नगरी चौपट राज है. बिजली की कटौती जारी है. जनता त्रस्त है.

पढ़ें: गहलोत के बयान पर राठौड़ का तंज, कहा-आपकी फिक्र, लेकिन पैरों में चोट के कारण गृह मंत्रालय नियंत्रणहीन हो गया

राठौड़ ने कहा कि हालात यह है कि बिजली की आपूर्ति और मांग में 2800 किलो मेगावाट का फर्क है. राजस्थान में अन्नपूर्णा किट वितरण का जिस फर्म को ठेका दिया गया है, वह संस्थागत भ्रष्टाचार का नमूना है. वहीं निशुल्क मोबाइल वितरण पर उन्होंने कहा कि आउटडेटेड मोबाइल बांटे जा रहे हैं. वे ऐसे फोन हैं, जो मोबाइल कंपनियों के आउटलेट पर भी उपलब्ध नहीं है.

पढ़ें: गहलोत-पायलट में सुलह की कोशिश, उपनेता प्रतिपक्ष का तंज, कहा "मैं तो वही खिलौना लूंगा, मचल गया दीना का लाल "

राजस्थान में भाजपा की रथ यात्राओं के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि भाजपा राजस्थान की बिगड़ी कानून व्यवस्था, पेपरलीक, बिजली अव्यवस्था और माफियाओं के राज के मुद्दों पर जनता के बीच जाएगी और अशोक गहलोत कहते हैं कि सरकार रिपीट होगी. मैं कहता हूं सरकार रिपीट नहीं डिलीट होगी. उनके खुद के मंत्री पहले कहते थे एक बस की सवारी भी नहीं होगी. लेकिन हम कहते हैं अब एक बोलेरो की सवारी भी नहीं होगी. राजस्थान में 156 की बात करने वाले मुख्यमंत्री पिछली बार 21 पर छोड़कर गए थे. राजेन्द्र राठौड़ का टोंक पंहुचने के बाद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

पढ़ें: गहलोत पर राठौड़ का पलटवारः कहा-नाकामी का ठीकरा केंद्र पर फोड़ अपनी उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं सीएम

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराणा, जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, चंद्रवीर सिंह चौहान, नरेश बंसल, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बेनी प्रसाद जैन, जिला मंत्री गणपत पहाड़िया, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, बीना छामुनिया, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू टैंकर, मुकेश सैनी, मुकेश किराड़, वकार खान, रसीद नददाफी, कमलेश यादव, लोकेश गुप्ता, अंकित बगड़ी, गणेश सैनी, अंजलि गुप्ता, पूर्व प्रधान शकुंतला वर्मा, उपप्रधान रामकेश मीणा, शिवराज गोरा, मेघराज चौधरी, ममता शर्मा, विजय मलवानी, शम्भु शर्मा, उत्तम शर्मा, चरण सिंह चौधरी, आनंद सौदा, गिर्राज चांवला, रोबिन चांवला, दिनेश जाट, भंवर सिंह राजावत सहित अन्य मौजूद रहे.

टोंक. राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का गुरुवार टोंक में हाइवे पर एक निजी होटल में भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार रिपीट नहीं डिलीट होगी. वहीं राठौड़ ने सचिन पायलट के सवाल पर कहा कि पायलट भाजपा की नहीं अपनी चिंता करें. युवाओ के पैरों के छालों की कसम खाने वाले और आरपीएससी के भ्रष्टाचार पर बात करने वाले पायलट क्या सिर्फ कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे थे कि सीडब्लूसी का सदस्य बनते ही उनके सुर बदल गए.

राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कमल का फूल और नरेंद्र मोदी हमारा सबसे बड़ा चेहरा है. राठौड़ ने अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई राहत कैम्पों में सरकार जहां मुख्यमंत्री के फोटो लगे 74 लाख गारंटी कार्ड बांट रही है. वहीं राजस्थान में बिजली संकट गहराया हुआ है. वह पिछले 2 माह में बिजली का बिल 22 प्रतिशत बढ़कर आया है. आज राजस्थान में अंधेरी नगरी चौपट राज है. बिजली की कटौती जारी है. जनता त्रस्त है.

पढ़ें: गहलोत के बयान पर राठौड़ का तंज, कहा-आपकी फिक्र, लेकिन पैरों में चोट के कारण गृह मंत्रालय नियंत्रणहीन हो गया

राठौड़ ने कहा कि हालात यह है कि बिजली की आपूर्ति और मांग में 2800 किलो मेगावाट का फर्क है. राजस्थान में अन्नपूर्णा किट वितरण का जिस फर्म को ठेका दिया गया है, वह संस्थागत भ्रष्टाचार का नमूना है. वहीं निशुल्क मोबाइल वितरण पर उन्होंने कहा कि आउटडेटेड मोबाइल बांटे जा रहे हैं. वे ऐसे फोन हैं, जो मोबाइल कंपनियों के आउटलेट पर भी उपलब्ध नहीं है.

पढ़ें: गहलोत-पायलट में सुलह की कोशिश, उपनेता प्रतिपक्ष का तंज, कहा "मैं तो वही खिलौना लूंगा, मचल गया दीना का लाल "

राजस्थान में भाजपा की रथ यात्राओं के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि भाजपा राजस्थान की बिगड़ी कानून व्यवस्था, पेपरलीक, बिजली अव्यवस्था और माफियाओं के राज के मुद्दों पर जनता के बीच जाएगी और अशोक गहलोत कहते हैं कि सरकार रिपीट होगी. मैं कहता हूं सरकार रिपीट नहीं डिलीट होगी. उनके खुद के मंत्री पहले कहते थे एक बस की सवारी भी नहीं होगी. लेकिन हम कहते हैं अब एक बोलेरो की सवारी भी नहीं होगी. राजस्थान में 156 की बात करने वाले मुख्यमंत्री पिछली बार 21 पर छोड़कर गए थे. राजेन्द्र राठौड़ का टोंक पंहुचने के बाद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

पढ़ें: गहलोत पर राठौड़ का पलटवारः कहा-नाकामी का ठीकरा केंद्र पर फोड़ अपनी उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं सीएम

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराणा, जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, चंद्रवीर सिंह चौहान, नरेश बंसल, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बेनी प्रसाद जैन, जिला मंत्री गणपत पहाड़िया, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, बीना छामुनिया, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू टैंकर, मुकेश सैनी, मुकेश किराड़, वकार खान, रसीद नददाफी, कमलेश यादव, लोकेश गुप्ता, अंकित बगड़ी, गणेश सैनी, अंजलि गुप्ता, पूर्व प्रधान शकुंतला वर्मा, उपप्रधान रामकेश मीणा, शिवराज गोरा, मेघराज चौधरी, ममता शर्मा, विजय मलवानी, शम्भु शर्मा, उत्तम शर्मा, चरण सिंह चौधरी, आनंद सौदा, गिर्राज चांवला, रोबिन चांवला, दिनेश जाट, भंवर सिंह राजावत सहित अन्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.