टोंक. भाजपा नेता और टोंक चुनाव प्रभारी रमेश बिधूड़ी शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक निजी स्कूल में बैठक करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सचिन पायलट पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को अब टोंक की जगह दूसरी सीट तलाश लेनी चाहिए. पायलट को यह जवाब देना चाहिए कि उन्होंने पिछले पांच सालों में टोंक में कितनी रातें गुजारी हैं.
राजेश पायलट की आत्मा भी रोती होगी : अशोक गहलोत और पायलट विवाद पर उन्होंने कहा कि पायलट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नकारा-निकम्मा वाली टिप्पणियों पर आज आसमान से राजेश पायलट की आत्मा भी रोती होगी. 2018 में राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर वोट मांगे पर मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. आज तक हुए अपमान को लेकर पूरा गुर्जर समाज ही नहीं, पूरा राजस्थान खुद को ठगा महसूस कर रहा है.
पढे़ं. Ramesh Bidhuri On Gehlot : सीएम करते रहे विधायकों की गुलामी, पायलट पर भी कही ये बड़ी बात
किसानों का कर्जा माफ करने वाले, गायब हैं : भाजपा में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा में दूसरी सूची की देरी पर रमेश बिधूड़ी ने कहा कि हमारी पार्टी में सामूहिक सहमति से निर्णय होता है. जल्द ही अच्छे उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएंगे. टिकट मांगना सबका अधिकार है, लेकिन टिकट सबको नहीं मिल सकता. हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. प्रियंका गांधी के राजस्थान दौरों पर सवाल के जवाब में बिधूड़ी ने कहा कि लड़की हूं लड़ सकती हूं वाली प्रियंका तो राजस्थान आ रहीं हैं, लेकिन राहुल गांधी गायब हैं, जिन्होंने पिछली बार चुनाव में किसानों का पूरा कर्जा माफ करने की बात की थी और 10 दिन की गिनती गिनकर गए थे.