ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly election 2023: बीजेपी ने किया सरकार गिराने का प्रयास, नहीं गली उनकी दाल-गहलोत - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

टोंक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ये प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं गिरा पाए, इसलिए इनके दिलों में आग लगी है.

Rajasthan Assembly election 2023: CM Gehlot targets BJP
बीजेपी ने किया सरकार गिराने का प्रयास, नहीं गली उनकी दाल-गहलोत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2023, 11:11 PM IST

गहलोत ने बीजेपी पर किया जुबानी हमला...

टोंक. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को निवाई पंहुचे और 10 सितम्बर को प्रियंका गांधी की मॉडल स्कूल में होने वाली सभा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने मोदी सरकार पर हमला बोला और सचिन पायलट पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार गिराने की पहले ही बीजेपी कोशिश कर चुकी है. हालांकि राजस्थान में उनकी दाल नहीं गली.

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में तो बीजेपी कोशिश कर चुकी है सरकार गिराने की. कर्नाटक में, महाराष्ट्र में सरकार गिरा दी. राजस्थान में इनकी दाल नहीं गली. इसी की आग इनके दिल में लगी हुई है. गहलोत ने कहा कि हमने बजट में राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में 1 हजार ग्रामीण इंदिरा रसोई खोलने की बात कही थी. अब 10 सितम्बर को एक साथ 300 इंदिरा ग्रामीण रसोई की शुरुआत करने जा रहे हैं. हमारी योजनाएं गरीब मजदूरों के लिए बहुत अच्छी हैं. सरकार की ओर से ऐसी ही कई योजनाएं चल रही हैं.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- इंडिया से घबराई भाजपा, पीएम मोदी की खामोशी को बताया खतरे की घंटी

सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में सबको बात रखने का अधिकार है. इंडिया और भारत के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन जब से बना है, तब से इनकी चूलें हिल गई हैं. ये बौखलाए हुए हैं. भारत है, इंडिया है, हमारा देश है, डॉ अम्बेडकर ने संविधान बनाया है. भाजपा की परिवर्तन की यात्रा पर गहलोत ने कहा कि पूरी यात्रा फ्लॉप हो रही है. इन यात्राओं में लोग शामिल नहीं हो रहे. आगे भी यात्रा फ्लॉप होगी. उन्होंने कहा कि हमने जो योजनाएं दी हैं, वैसी कोई नहीं दे पाया. प्रदेश में जहां घटनाएं होती हैं, वहां तत्काल कार्रवाई होती है.

गहलोत ने बीजेपी पर किया जुबानी हमला...

टोंक. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को निवाई पंहुचे और 10 सितम्बर को प्रियंका गांधी की मॉडल स्कूल में होने वाली सभा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने मोदी सरकार पर हमला बोला और सचिन पायलट पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार गिराने की पहले ही बीजेपी कोशिश कर चुकी है. हालांकि राजस्थान में उनकी दाल नहीं गली.

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में तो बीजेपी कोशिश कर चुकी है सरकार गिराने की. कर्नाटक में, महाराष्ट्र में सरकार गिरा दी. राजस्थान में इनकी दाल नहीं गली. इसी की आग इनके दिल में लगी हुई है. गहलोत ने कहा कि हमने बजट में राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में 1 हजार ग्रामीण इंदिरा रसोई खोलने की बात कही थी. अब 10 सितम्बर को एक साथ 300 इंदिरा ग्रामीण रसोई की शुरुआत करने जा रहे हैं. हमारी योजनाएं गरीब मजदूरों के लिए बहुत अच्छी हैं. सरकार की ओर से ऐसी ही कई योजनाएं चल रही हैं.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- इंडिया से घबराई भाजपा, पीएम मोदी की खामोशी को बताया खतरे की घंटी

सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में सबको बात रखने का अधिकार है. इंडिया और भारत के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन जब से बना है, तब से इनकी चूलें हिल गई हैं. ये बौखलाए हुए हैं. भारत है, इंडिया है, हमारा देश है, डॉ अम्बेडकर ने संविधान बनाया है. भाजपा की परिवर्तन की यात्रा पर गहलोत ने कहा कि पूरी यात्रा फ्लॉप हो रही है. इन यात्राओं में लोग शामिल नहीं हो रहे. आगे भी यात्रा फ्लॉप होगी. उन्होंने कहा कि हमने जो योजनाएं दी हैं, वैसी कोई नहीं दे पाया. प्रदेश में जहां घटनाएं होती हैं, वहां तत्काल कार्रवाई होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.