टोंक. जिले के टोडारायसिंह-मालपुरा पंचायत समिति की 69 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए 520 प्रत्याशी तो 507 वार्ड पंच के लिए 1364 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान के बाद होगा. पंचायत राज चुनाव में तृतीय चरण में 2 लाख 45 हजार 621 मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे. टोडारायसिंह क्षेत्र में 94, 095 और मालपुरा में 1,51,621 मतदाता हैं.
पंचायत राज चुनाव 2020 के जिला चुनाव नियत्रंण कक्ष के प्रभारी सुगरसिंह मीणा के अनुसार पंचायत राज चुनाव 2020 के तहत टोंक जिले में तृतीय चरण में टोडारायसिंह-मालपुरा पंचायत समिति की 69 ग्राम पंचायतों में कुल 520 प्रत्याशी सरपंच के लिए भाग्य आजमा रहे हैं. पंचायत समिति टोडारायसिंह में 31 पंचायतों में 235 प्रत्याशी सरपंच के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. जहां पर 109 बूथ बनाएं गए. वहीं वार्ड पंच के लिए 310 में से 119 वार्ड पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं और 191 वार्ड पंच के लिए 499 प्रत्याशी मैदान में हैं.
पढ़ेंः टोंकः ABVP कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली को लेकर दिखा गुस्सा
मालपुरा पंचायत समिति में 38 पंचायतो में 285 प्रत्याशी सरपंच के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जहां पर 167 बूथ बनाएं गए. वहीं वार्ड पंच के लिए 446 में से 130 वार्ड पंच निर्विरोध चुने जा चुके है और 316 वार्ड पंच के लिए 865 प्रत्याशी मैदान में हैं. टोडारायसिंह-मालपुरा पंचायत समिति में 69 पंचायतों में सरपंच के लिए 520 प्रत्याशी तो वार्ड पंच के लिए 249 वार्ड पंच निर्विरोध चुने जाने के बाद 507 वार्डों में पंचों के चुनाव के लिए 1364 प्रत्याशी मैदान है. जिनके भाग्य का फैसला आज मतदान के बाद होगा.