टोंक. राजस्थान में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के बावजूद बढ़ते कोरोना संक्रमण से टोंक भी अछूता नहीं है. मंगलवार को जिले में 189 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. ऐसी सूरत में अब पुलिस ने कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है. पुलिस ने जिले भर में सख्ती दिखाते हुए बेवजह घूम रहे 261 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजकर करीब सवा सौ वाहन जब्त किए हैं. साथ ही 561 वाहन चालकों से 73 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है.
टोंक जिले में बिना वजह सड़क पर घूमते लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजने के साथ ही उन लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया है. अगर इनमें से कोई पॉजीटिव आता है, तो उन्हें 14 दिन क्वॉइरेंटाइन सेंटर में ही गुजारने होंगे. वहीं जिला मुख्यालय पर प्रशासन और पुलिस सहित अधिकारियों के वाहन लगातार बाजार में जन अनुशासन पखवाड़े की पालना को जांचते हुए घूमते रहे. शहर में एडीएम मुरारीलाल शर्मा, एएसपी सुभाष चन्द्र मिश्रा, डीएसपी चंद्रसिंह रावत की गाड़ियां बाजार में दौड़ लगाती नजर आईं. इस दौरान पुलिस प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने बिना वजह घरों से ना निकलने की अपील करने के साथ ही गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाने की बात कही.
सड़कों और चौराहों पर पसरा सन्नाटा
रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की पालना की सख्ती से करवाने के कारण जिला मुख्यालय सहित जिले भर में सड़क और चौराहों पर सन्नाटा पसरा नजर आया. वहां पर पुलिस के जवान आने-जाने पर पूछताछ कर ही छोड़ा जा रहा है. सिर्फ मेडिकल स्थिति पर ही लोगों को आने जाने दिया. इस दौरान पुलिस व प्रशासन के वाहन अनाउंसमेंट करते हुए घूमते रहे.
सुबह 11 बजे बाद दुकानदार ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी. वहीं खुली दुकानों को बंद करवाया गया. इस दौरान सिर्फ मेडिकल स्टोर और फल सब्जी की ही दुकानें खुली दिखाई दी. पुलिस की सख्ती के कारण दोपहर 12 बजे तक घंटाघर, छावनी, पटेल सर्किल, सवाईमाधोपुर चौराहा, बड़ा कुआं चौराहा सहित विभिन्न चौराहों और बाजार में सन्नाटा नजर आया.
एसपी ने दौरा कर कोविड वार्ड एवं नाकाबंदी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने मंगलवार को देवली शहर का दौरा कर राजकीय चिकित्सालय में बनाए कोविड वार्ड एवं कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए की गई नाकाबंदी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. दौरे में उपखण्ड अधिकारी भारतभूषण गोयल, पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा, थाना प्रभारी रामनारायण, शहर के कोविड प्रभारी डॉ. राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.
शहर के राजकीय चिकित्सालय के कॉटेज वार्ड के तीन कमरों में अस्थायी तौर पर कोविड सेंटर बनाया गया है. कोविड प्रभारी ने प्रत्येक कॉटेज में दो बेड लगाए गए हैं. एसपी ओमप्रकाश ने शहर की भीलवाड़ा जिले की सीमा जहाजपुर चुंगी नाके स्थित अंतर जिला चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और लोगो की आवाजाही का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक ने दौरे में गश्त की एवं कोरोना प्रभावी इलाकों में भी गए. इस दौरान पुलिस को सतर्कता के साथ आवश्यक निर्देश भी दिए.