टोंक. पुलिस इन दिनों रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में जहां सड़क पर भीषण गर्मी में खड़े रहकर कभी समझाइश से तो कभी सख्ती से लोगों को घरों में रहकर सुरक्षित रहने की मुहिम में जुटी है. वहीं दूसरी लोगों को दवाइयां घरों तक पहुंचाना और कोविड पॉजिटिव के अंतिम संस्कार की रस्मो को पूरा कर सामाजिक सरोकार निभाते हुए आमजन में विश्वास पैदा कर रही है. जहां शुक्रवार को जिले के निवाई उपखंड में शिवाजी पार्क रोड पर घर में मौजूद दो महिलाओं में से एक बुजर्ग महिला के लिए अहमदाबाद से आए फोन के बाद बीमार महिला को पुलिस ने 15 मिनट में दवाइयां पहुंचाई.
पढ़ें- सोनिया गांधी के निर्देशों की पालना में CM गहलोत जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाए: राजेंद्र राठौड़
टोंक जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के पास शुक्रवार दोपहर अहमदाबाद से महिला के परिवार से किसी का फोन मैसेज आया कि, निवाई में दो महिलाएं घर में कैद है. वहीं परिवार के एक सदस्य का कोरोना पॉजिटिव होने के चलते जयपुर में इलाज चल रहा है. वहीं एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग बीमार महिला सहित एक और महिला घर में मौजूद है, जिन्हें दवाइयों की सख्त जरूरत है. ऐसे में पुलिस ने महज 15 मिनट में दवाइयां पहुंचाई.