देवली (टोंक). पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने विधिवत पूजा अर्चना कर अपना पदभार ग्रहण किया. वहीं, विधायक हरीश मीणा ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस के पार्षदों की जयपुर में बैठक हुई थी. बैठक में तय किया गया था कि 100 दिनों में बोर्ड क्या जनहित के कार्य प्राथमिकता से करेगा. उन्होंने कहा कि वे पहली बार विधायक बने हैं और पहली बार ही पंचायत समितियों और पालिकाओं में पार्टी की ओर से चुनाव भी लड़ाने पड़े.
उन्होंने ने साफगोई से स्वीकार किया कि कई गलतियां होती भी है बहुत कुछ नया देखने को भी मिलता है. छोटे चुनाव वाकई ज्यादा जटिल भी होते है और सारे परिवेश को बदलने वाले भी होते हैं. नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष नेमीचंद जैन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनका बोर्ड आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा.
ये भी पढ़ें: जयपुर, जोधपुर और उदयपुर मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी डीएनए टेस्ट की सुविधा
नगरपालिका के नवनिर्वाचित पालिकाघ्यक्ष नेमीचन्द जैन के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक हरीश मीणा ने कहा की जनता के जिस विश्वास के साथ कांग्रेस पर विश्वास कर के पालिका मे बोर्ड बनाने मे सहयोग किया उसी विश्वास को लेकर जनता की उम्मीद पर खरा उतरना होगा. मौके पर उपस्थित सभी निर्वाचित पार्षदों ने विधायक का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया. मीणा ने विश्वास जताया की जातिगत या किसी प्रकार के भेदभाव बिना यह बोर्ड काम करेगा. वहीं शहर के विकास के लिए फण्ड की कोई कमी भी नही आने दी जायेगी.