ETV Bharat / state

Mohanlal Sukhadia university : कॉलेज ऑफ आर्किटेक्ट को सत्र संचालन की मिली ‘स्वीकृति’ - Mohanlal Sukhadia university news today

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज ऑफ आर्किटेक्ट को काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट ने आगामी सत्र से इस कोर्स को संचालित करने की स्वीकृति दे दी है. इसके साथ ही कॉलेज ने काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट की शुरू कर दी है.

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 1:32 PM IST

उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज ऑफ आर्किटेक्ट को काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट ने आगामी सत्र संचालन को लेकर स्वीकृति जारी कर दी है. काउंसिल यह स्वीकृति कॉलेज ऑफ आर्किटेक्ट की शिक्षण व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्कशॉप, फैकल्टी सदस्य सहित अन्य कई मापदंडों पर खरा उतरने के बाद जारी की है. कॉलेज के नोडल आफिसर डॉ अविनाश पंवार ने बताया कि कॉलेज ऑफ आर्किटेक्ट दक्षिणी राजस्थान का एकमात्र सरकारी कॉलेज है जो काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट से मान्यता प्राप्त है.

वर्तमान में बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइन एवं आर्किटेक्चर में प्रवेश जारी है. कॉलेज प्रभारी डॉ. अपूर्व अजमेरा ने बताया कि इंटीरियर डिजाइन कोर्स में 40 सीटें हैं, जिसमें प्रवेश के लिए आटर्स, कॉमर्स व साइंस के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं. जबकि, बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट में सिर्फ साइंस व मैथ्स के साथ नाटा एग्जाम पास करने वाले ही प्रवेश के लिए पा़त्र होंगे. इन पाठयक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

काउंसलिंग में स्टूडेंट्स की उमड़ी भीड़ : कॉलेज ऑफ आर्किटेक्ट और इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में जारी करियर काउंसलिंग में इच्छुक अभ्यर्थियों की खासी आवाजाही रही. आज सुबह 10 बजे कॉलेज परिसर में हुए इस आयोजन में आर्किटेक्ट और इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान एक ही स्थान पर कोर्स, फीस, एडमिशन प्रोसेस सहित अन्य कई जानकारियां हाथों-हाथ उपलब्ध करवाई गई. तो वहीं दूसरी तरफ स्टूडेंटस ने अपने विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स की बारीकियों के साथ-साथ कोर्स में संचालित होने वाले विभिन्न सेमेस्टर की जानकारी ली. बताया गया कि इस करियर काउंसलिंग और मॉडल एग्जीबिशन के प्रति खासा उत्साह देखते हुए कॉलेज ने तय किया कि कार्यक्रम का आयोजन अब 15 जून को भी होगा. इस आयोजन में प्रवेश लेने के इच्छुक स्टूडेंट अब सीधे हिस्सा ले सकेंगे. आयोजन का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगा.

पढ़ें Mohanlal Sukhadia University : शिक्षकों ने वीसी को घेरा, कटारिया और सीपी जोशी को दिया ज्ञापन

उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज ऑफ आर्किटेक्ट को काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट ने आगामी सत्र संचालन को लेकर स्वीकृति जारी कर दी है. काउंसिल यह स्वीकृति कॉलेज ऑफ आर्किटेक्ट की शिक्षण व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्कशॉप, फैकल्टी सदस्य सहित अन्य कई मापदंडों पर खरा उतरने के बाद जारी की है. कॉलेज के नोडल आफिसर डॉ अविनाश पंवार ने बताया कि कॉलेज ऑफ आर्किटेक्ट दक्षिणी राजस्थान का एकमात्र सरकारी कॉलेज है जो काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट से मान्यता प्राप्त है.

वर्तमान में बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइन एवं आर्किटेक्चर में प्रवेश जारी है. कॉलेज प्रभारी डॉ. अपूर्व अजमेरा ने बताया कि इंटीरियर डिजाइन कोर्स में 40 सीटें हैं, जिसमें प्रवेश के लिए आटर्स, कॉमर्स व साइंस के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं. जबकि, बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट में सिर्फ साइंस व मैथ्स के साथ नाटा एग्जाम पास करने वाले ही प्रवेश के लिए पा़त्र होंगे. इन पाठयक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

काउंसलिंग में स्टूडेंट्स की उमड़ी भीड़ : कॉलेज ऑफ आर्किटेक्ट और इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में जारी करियर काउंसलिंग में इच्छुक अभ्यर्थियों की खासी आवाजाही रही. आज सुबह 10 बजे कॉलेज परिसर में हुए इस आयोजन में आर्किटेक्ट और इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान एक ही स्थान पर कोर्स, फीस, एडमिशन प्रोसेस सहित अन्य कई जानकारियां हाथों-हाथ उपलब्ध करवाई गई. तो वहीं दूसरी तरफ स्टूडेंटस ने अपने विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स की बारीकियों के साथ-साथ कोर्स में संचालित होने वाले विभिन्न सेमेस्टर की जानकारी ली. बताया गया कि इस करियर काउंसलिंग और मॉडल एग्जीबिशन के प्रति खासा उत्साह देखते हुए कॉलेज ने तय किया कि कार्यक्रम का आयोजन अब 15 जून को भी होगा. इस आयोजन में प्रवेश लेने के इच्छुक स्टूडेंट अब सीधे हिस्सा ले सकेंगे. आयोजन का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगा.

पढ़ें Mohanlal Sukhadia University : शिक्षकों ने वीसी को घेरा, कटारिया और सीपी जोशी को दिया ज्ञापन

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.