देवली (टोंक). कोरोना महामारी के दौरान अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा की परवाह किए बिना दिन रात सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धाओं कांग्रेस कमेटी के शिक्षा प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव और समाज सेवीका माया सुवालका ने मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. शहर के विभिन्न विभागों के कार्यालयों में जाकर माया सुवालका ने पुलिस, प्रशासनिक और चिकित्साकर्मियों को 1500 मास्क और हैंड सैनिटाइजर का वितरण किया. इससे पहले भी सुवालका ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रुपए का चेक दिया था.
ये पढ़ें: राहुल गांधी और रघुराम राजन की बातचीत पर बोले गहलोत, कहा- ये विचारों के आदान-प्रदान की अद्भुत पहल
इस दौरान माया सुवालका ने उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी अनीता खटीक, राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा कर्मियों और मेडिकल स्टाफ को, नगरपालिका में अधिषाशी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा को और देवली थाने में पहुंचकर पुलिस उपाधिक्षक रामचंद्र नेहरा और थाना अधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी को मास्क और हैंड सैनिटाइजर दिए.
ये पढ़ें: स्पेशल: लॉकडाउन के चलते सड़क हादसों में आई कमी, 1 महीने में बची लगभग 300 जिंदगियां
इसके साथ ही शहर के जरूरतमंद गरीब परिवारों और कच्ची बस्तियों के लोगों को भी माया सुवालका ने मास्क और हैंड सैनिटाइजर बांटे. साथ ही उन्हें कोरोना से बचाव उपाय और मास्क लगाने के लिए जागरूक किया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री सत्यनारायण बुलिया, पूर्व पार्षद राहुल सुवालका और सत्य प्रकाश मौजूद रहे.