जयपुर. कांग्रेस नेता राहुली गांधी और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रहे रघुराम राजन के बीच बातचीत को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये बातचीत वैश्विक और भारतीय विचारधारा के नेताओं के बीच विचारों के आदान प्रदान की अद्भुत पहल है. इस बातचीत की पहली श्रृंखला के तौर पर भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. रघुराम राजन ने कोविड-19 से निपटने के लिए जो विचार रखे वो भारत को इस बिमारी से निजात दिलाने के लिए बेहतरीन होंगे.
गहलोत ने कहा कि डॉ. राजन ने कोरोना परीक्षण की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया. यही विचार राहुल गांधी के भी हैं कि हमें और अधिक परीक्षण करने की आवश्यकता है. इसके साथ ही राहुल गांधी और डॉ. राजन के बीच बातचीत में ये भी निकल कर आया कि कोरोना संकट के समय सबसे महत्वपूर्ण है कि कोरोना संकट के दौरान लोगों को सही से रखना जरूरी है.
पढ़ें- स्पेशल: प्रशासन से नहीं मिली कोई भी मदद तो एक किन्नर बनी जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा
ये सुनिश्चित होना चाहिए कि इस विपत्ति के समय सभी को पर्याप्त मात्रा में भोजन और राशन मिले. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा डॉ. राजन के साथ राहुल गांधी का संवाद गंभीर संकट कोविड-19 के समय में देश की अर्थव्यवस्था और मंदी से निपटने के लिए विशेषज्ञ की राय लेने का एक तरीका है. यह विशेषज्ञों के सुझावों के साथ आगे का रास्ता दिखाने की कोशिश है, जिससे चीजें बेहतर हो सकें.