देवली (टोंक). दूनी तहसील के बड़ोली गांव में शनिवार को बिजली का फॉल्ट चेक करने के लिए बिजली के पोल पर चढ़े एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार पोल पर चढ़ने वाला युवक बिजली विभाग में कार्यरत लाइन मैन का निजी सहयोगी बताया जा रहा है. हादसा शट डाउन के बाद भी अचानक विद्युत आपूर्ति होने के कारण हुआ.
दूनी थाना प्रभारी नाहर सिंह मीणा ने बताया, बड़ोली गांव में शनिवार को बिजली की लाइन में फॉल्ट आया. इस पर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जहां लाइन मैन का निजी तौर पर सहयोग करने वाला बड़ोली निवासी हेमराज पुत्र किशन गुर्जर बिजली के पोल पर चढ़ा. इस दौरान बिजली के कर्मचारियों ने शट डाउन लिया हुआ था. लेकिन अचानक किसी की लापरवाही के चलते विद्युत आपूर्ति वापस शुरू हो गई, जिसके चलते पोल पर चढ़े हेमराज करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: राज्य सरकार के खिलाफ सरपंचों का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. सूचना पर देवली तहसीलदार सर्वेश्वर निंबार्क, थाना प्रभारी नाहर सिंह मीणा, दूनी बिजली विभाग के सहायक अभियंता मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश की.
इस दौरान तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को सीएम कोष से मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें: देवली में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला
इसके अलावा पालनहार योजना का भी लाभ दिलवाने की बात कही. तब जाकर ग्रामीण राजी हुए. बाद में पुलिस ने शव का दूनी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया, पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.