टोंक. जिले में मजदूरों और मालिकों के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं बुधवार को कुछ ऐसा हुआ की, जब फैक्ट्री मालिक और मजदूरों के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस और मजदूरों के बीच भी थोड़ी नोकझोंक हुई.
गौरतलब हो कि जिले के रीको औद्योगिक क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पल्लेदार और मजदूर अपनी मजदूरी की दर बढ़ाने को लेकर कई दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं बुधवार को जब फैक्ट्री मालिकों की ओर से ट्रक में और ट्रैक्टर में माल आया. ऐसे में फैक्ट्री मालिक दूसरे मजदूरों से काम करवा रहे थे की अचानक हड़ताल पर बैठे सारे पल्लेदार और मजदूर वहां पर आ गए.
ऐसे में फैक्ट्री मालिक और मजदूरों के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन पुलिस और मजदूरों में थोड़ी सी नोक झोंक हुई. वहीं टोंक एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और मजदूरों से समझाइश की. समझाइश के बाद मजदूरों का एक प्रति मंडल वार्ता के लिए बुलाया गया, लेकिन सहमति नहीं बन पाई.
वहीं मजदूरों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जब वे अपना हक मांग रहे हैं. तो पुलिस उन पर दबाव क्यों बना रही है. साथ ही उनके साथ गाली-गलौज भी कर रही है. वहीं फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि इनका 5 साल का एग्रीमेंट खत्म हो चुका है. अब फैक्ट्री मालिक की जिससे मर्जी होगी उसी से ही काम करवाएंगे.