टोंक. जिला मुख्यालय पर पीली तलाई क्षेत्र में नाबालिग बालिका की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इसकी सूचना पर खुद पुलिस अधीक्षक टोंक मौके पर पंहुचे और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए.
पुलिस अधीक्षक ने मौका-ए-वारदात को देखने के बाद कहा कि हमें मौके से कुछ साक्ष्य मिले हैं. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र वाले टोंक जिले में घटित होते जघन्य अपराधों के चलते टोंक पुलिस और जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होना लाजमी है.
यह भी पढ़ेंः टोंकः सांसद ने उठाई दुष्कर्म पीड़ित के लिए न्याय की आवाज
सूचना पर टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धु, टोंक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी मौके पर पंहुचे और घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए. गौरतलब हो कि टोंक में बेटियों के साथ लगातार हत्या और दुष्कर्म के मामलों की बढ़ती घटनाओं से जहां कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. ऐसे में भाजपा पहले ही बंथली हत्याकांड और बाछेड़ा में गैंगरेप को मुद्दा बना चुकी है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि क्या टोंक पुलिस इस हत्याकांड से कब तक पर्दा उठा पाती है.