ETV Bharat / state

राजस्थान में फिर एक और किसान ने की आत्महत्या...साहूकारों और बैंक से लिया था कर्ज - devali police

टोंक में एक किसान ने आत्महत्या कर ली. लोगों के मुताबिक किसान साहूकारों और बैंक के कर्ज से परेशान था. इस कारण से उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

मृतक किसान का शव
author img

By

Published : May 25, 2019, 8:11 PM IST

टोंक. दूनी थाना क्षेत्र के निवारिया गांव में एक किसान ने आत्महत्या कर ली. लोगों के मुताबिक मृतक किसान बालू मीणा कर्ज से परेशान था. साथ ही उसकी फसल भी खराब हो गई थी.

टोंक में किसान ने की आत्महत्या

परिजनों ने बताया कि वह फसल खराब होने के चलते परेशान था. इस वजह से वह साहूकारों ओर बैंक से लिए गए कर्ज को भी नहीं चुका पा रहा था. वहीं उसने शनिवार (25 मई) की सुबह अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

लोगों ने यह भी बताया कि वह बैंक और साहूकारों का कर्जा चुकाते-चुकाते तंग हो गया था. इसी कारण से उसने मौत को गले लगाया. सूचना पर पहुंची देवली पुलिस ने शव को अस्पताल में ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया. शव परिजनों को सौंप दिया. इससे पहले अजमेर में एक किसान ने फांसी लगाई थी.

टोंक. दूनी थाना क्षेत्र के निवारिया गांव में एक किसान ने आत्महत्या कर ली. लोगों के मुताबिक मृतक किसान बालू मीणा कर्ज से परेशान था. साथ ही उसकी फसल भी खराब हो गई थी.

टोंक में किसान ने की आत्महत्या

परिजनों ने बताया कि वह फसल खराब होने के चलते परेशान था. इस वजह से वह साहूकारों ओर बैंक से लिए गए कर्ज को भी नहीं चुका पा रहा था. वहीं उसने शनिवार (25 मई) की सुबह अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

लोगों ने यह भी बताया कि वह बैंक और साहूकारों का कर्जा चुकाते-चुकाते तंग हो गया था. इसी कारण से उसने मौत को गले लगाया. सूचना पर पहुंची देवली पुलिस ने शव को अस्पताल में ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया. शव परिजनों को सौंप दिया. इससे पहले अजमेर में एक किसान ने फांसी लगाई थी.

Intro:नोट इस खबर के विसुअल अरेंज है इसी लिए ftp पर डाले गए है।
"TONK_25.05.2019_KISAN NE KI ATMHATYA_RAVISH TILOR" फोल्डर में

किसान ने की आत्महत्या।

एंकर :- टोंक जिले के निवारिया गांव के किसान बालू मीणा ने कर्जे से तंग आकर आत्महत्या कर ली परिजनों ने बताया कि वह फसल खराबे के बाद कर्जे से परेशान था और साहूकारों ओर बैंक का पैसा नही चुका पा रहा था आज सुबह बालू मीणा का शव उसी के घर मे फंदे से लटकता मिला,पुलिस को सूचना दी गई और शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया।


Body:वीओ 01 टोंक जिले के निवारिया गांव का किसान जिंदगी की जंग को कर्जा चुकाते-चुकाते हार गया और कर्जे से तंग आकर उसने मौत को गले लगा लिया,परिजनों के अनुसार पिछले कुछ समय से वह परेशान था ओर वह अपना कर्ज नही चुका पा रहा था इसी लिए उसने हारकर फांसी का फंदा लगाकर आखिर मौत को गले लगा लिया,सूचना पर देवली पुलिस मोके पर पंहुची ओर शव को अस्पताल लाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।


Conclusion:वीओ :02 राजस्थान सरकार ने भले ही किसानों को पूरा कर्जा माफ करने का वादा कर सरकार बनाई हो पर आज तक किसी भी किसान का पूर्ण कर्जा माफ नही हुआ है ऐसे ने अजमेर के बाद अब टोंक जिले में भी एक किसान ने कर्जे से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है और राजस्थान सरकार की कर्जमाफी घोषणा पर सवाल खड़े हो गए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.