ETV Bharat / state

टोंक: महादेव मंदिर में डकैती की वारदात का 12 घंटे में खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

टोंक के मालपुरा उपखंड के पिणनी में महादेव मंदिर में हुई डकैती की वारदात का टोंक पुलिस ने 12 घंटों में ही खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश जारी है.

accused arrested for robbery, robbery in mahadev temple
महादेव मंदिर में डकैती की वारदात का 12 घंटे में खुलासा
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 8:57 PM IST

टोंक. जिले के मालपुरा उपखंड के पिणनी में रात के अंधेरे में गढ़ महादेव मंदिर में हुई डकैती की वारदात का टोंक पुलिस ने 12 घंटों में ही खुलासा करते हुए वारदात में शामिल 4 बादमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जारी है. मामले का खुलासा कर एसपी ने बताया कि लूट से पहले बदमाशों ने खजाने की तलाश की और खुदाई के बाद खजाना नहीं मिलने पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

महादेव मंदिर में डकैती की वारदात का 12 घंटे में खुलासा

टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि उड़ीसा के बालेश्वर निवासी गोपाल और जोधपुर के ओसिया निवासी जीवन के साथ मालपुरा के डिग्गी निवासी ज्ञानचंद जैन और रामबाबू शर्मा सहित अन्य बदमाशों ने रात में महादेव मंदिर में ऐतिहासिक चबूतरे की तांत्रिक क्रियाओं के बाद खुदाई की, लेकिन स्थान से गढ़ा खजाने के नहीं मिलने पर बदमाशों ने मंदिर से लाखों रुपए की कीमत के सोने के आभूषणों के साथ साथ संतो के मोबाइल और कार भी लूट कर फरार हो गए थे.

मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने छानबीन की तो मामला गढ़े धन की लालच में की गई डकैती का निकला. घटना के तुरतं बाद से ही पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने टीमें गठित कर बदमाशों की धरपकड शुरू कर दी थी. इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक का कहना कि मामले में डिग्गी निवासी आरोपी ज्ञानचन्द जैन वारदात का मास्टरमाइंड है.

यह भी पढ़ें- भारतीय सीमा के पास BSF के जवानों को मिला मृत पक्षी, दोनों पैरों पर लगे हैं टैग

पुलिस का कहना है कि डिग्गी निवासी दोनों शातिर आरोपी गढ़े धन से जुड़े मामलों की जानकारियां दूसरे राज्य के गैंग को देते थे. मालपुरा में हुई इस वारदात में शामिल मध्यप्रदेश के दतिया गैंग द्वारा यह पूरी वारदात अंजाम दी गई है. पुलिस को आशंका है कि यह अंतरराज्यीय गिरोह गढ़े धन से जुड़ी प्रदेश और प्रदेश के बाहर हुई वारदात में शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

टोंक. जिले के मालपुरा उपखंड के पिणनी में रात के अंधेरे में गढ़ महादेव मंदिर में हुई डकैती की वारदात का टोंक पुलिस ने 12 घंटों में ही खुलासा करते हुए वारदात में शामिल 4 बादमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जारी है. मामले का खुलासा कर एसपी ने बताया कि लूट से पहले बदमाशों ने खजाने की तलाश की और खुदाई के बाद खजाना नहीं मिलने पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

महादेव मंदिर में डकैती की वारदात का 12 घंटे में खुलासा

टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि उड़ीसा के बालेश्वर निवासी गोपाल और जोधपुर के ओसिया निवासी जीवन के साथ मालपुरा के डिग्गी निवासी ज्ञानचंद जैन और रामबाबू शर्मा सहित अन्य बदमाशों ने रात में महादेव मंदिर में ऐतिहासिक चबूतरे की तांत्रिक क्रियाओं के बाद खुदाई की, लेकिन स्थान से गढ़ा खजाने के नहीं मिलने पर बदमाशों ने मंदिर से लाखों रुपए की कीमत के सोने के आभूषणों के साथ साथ संतो के मोबाइल और कार भी लूट कर फरार हो गए थे.

मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने छानबीन की तो मामला गढ़े धन की लालच में की गई डकैती का निकला. घटना के तुरतं बाद से ही पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने टीमें गठित कर बदमाशों की धरपकड शुरू कर दी थी. इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक का कहना कि मामले में डिग्गी निवासी आरोपी ज्ञानचन्द जैन वारदात का मास्टरमाइंड है.

यह भी पढ़ें- भारतीय सीमा के पास BSF के जवानों को मिला मृत पक्षी, दोनों पैरों पर लगे हैं टैग

पुलिस का कहना है कि डिग्गी निवासी दोनों शातिर आरोपी गढ़े धन से जुड़े मामलों की जानकारियां दूसरे राज्य के गैंग को देते थे. मालपुरा में हुई इस वारदात में शामिल मध्यप्रदेश के दतिया गैंग द्वारा यह पूरी वारदात अंजाम दी गई है. पुलिस को आशंका है कि यह अंतरराज्यीय गिरोह गढ़े धन से जुड़ी प्रदेश और प्रदेश के बाहर हुई वारदात में शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.