टोंक. जिले के निवाई में 18 मार्च को दिनदहाड़े मंडी व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल की महिंद्रा बैंक के समीप अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और 30 लाख रुपए लूटकर फरार हो थे. पुलिस ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब पांचवां आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है.
लूट की वारदात में उपयोग में ली गई पिस्टल और नकद 27.5 लाख रुपय भी पुलिस ने बरामद किए हैं. निवाई थाना प्रभारी अजय कुमार मीणा ने बताया कि पवन प्रकाश पुत्र नारायण लाल यादव निवासी यादव गोपालपुरा को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ पुलिस ने लूट की वारदात में रैकी, लूट की योजना बनाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पूर्व में इस घटना में शामिल अजय, कुलदीप, सुनील, रजत सिंह को सवाई माधोपुर, जयपुर और पंजाब से गिरफ्तार किया गया है.
घटना होने के बाद भी रहा मौजूद
पुलिस के अनुसार पवन प्रकाश यादव घटना होने के बाद आरोपियों को पुलिस की लोकेशन देता रहा और घटना होने के बाद वह निवाई में रहा. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर पवन प्रकाश का घटना में शामिल होना पाया.
पढ़ें- टोंक: निवाई में व्यापारी की हत्या और 30 लाख रुपए की लूट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
पढ़ें- कृषि मंडी व्यापारी की हत्या मामलाः आजमन ने निकाली मौन जुलूस-कैंडल मार्च
पवन प्रकाश ने ही आरोपियों को को भारी मात्रा में कैश के बारे में बताया था. पुलिस को शुरू से ही किसे स्थानीय व्यक्ति का होना शंका के दायरे में था. पांचों आरोपियों ने घटना के 10 दिन पहले झिलाई गांव में संपूर्ण घटना के बारे में योजना बनाई थी.
पुलिस ने की दो मोटरसाइकिल जप्त
घटना में ली जाने वाली दो मोटरसाइकिल पुलिस ने जप्त कर ली है. पुलिस ने अभी तक 27.50 लाख की राशि भी आरोपियों से जप्त कर ली है.