टोंक. जिले में पिछले दिनों नदीम से मारपीट और हत्या के मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, मामले के बाकी आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं. मृतक नदीम के परिजनों के मुताबिक आरोपी उन्हें मारने की धमकियां दे रहे हैं. ऐसे में परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
पढ़ें: यूपीएससी : सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह बने टॉप
परिजनों का कहना है कि बेटे की हत्या के बाद वो दहशत के साए में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि एसपी से मिलकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही बताया है कि मामले में खुले घूम रहे आरोपी धमकियां देते हैं कि जैसा नदीम के साथ हुआ, वैसा ही बाकी सभी लोगों के साथ किया जाएगा. परिजनों की मांग है कि जिस तरह आरोपियों ने उनके घर के चिराग को बुझाया है, उससे बदतर उसकी हत्या करने वालों का हाल किया जाए.
मृतक नदीम की मां का कहना है बच्चों का झगड़ा होने पर मामूली बात को लेकर ही उन बेरहम लोगों ने मेरे कलेजे के टुकड़े को मेरे सामने ही मार दिया. मामले में 3 युवकों की गिरफ्तारी और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किए जाने की कार्रवाई की गई है. लेकिन, कई आरोपी अभी भी खुले में घूम रहे हैं और आए दिन सबक सिखाने की धमकियां देते हैं. नदीम के भाई का कहना है कि एसपी साहब से मिलने का बस यही उद्देश्य है कि हमारे छोटे भाई की मौत के सभी जिम्मेदारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त मामले में SOG ने राजद्रोह से जुड़ी तीनों FIR ली वापस
बता दें कि पुरानी टोंक के बटवालान मोहल्ला के रहने वाले मृतक नदीम के 5 छोटे बच्चे हैं. उसकी पत्नी सहित सभी बच्चों का एकलौता सहारा छीनने के बाद परिवार पर आर्थिक संकट भी आ गया है. वहीं, धमकियां मिलने से आहत नदीम के परिजन सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ एसपी से मिले हैं. एसपी ने उन्हें न्याय का आश्वासन दिया गया है.