टोंक. 21 जनवरी को टोंक जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से विभाग और विद्यालयों में जीन्स टीशर्ट पहनने पर रोक के आदेश को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बेअसर कर दिया है. मंत्री ने टोंक के शिक्षकों और कार्यालय कर्मचारियों को जीन्स टीशर्ट पहनने की छूट दे दी है. वही आदेश जारी करने वाले अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
बता दें कि टोंक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम सिंह यादव ने शिक्षा विभाग कार्यालय और सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के लिए एक आदेश जारी किया था, जिसमें लिखा था कि कोई भी सरकारी अध्यापक स्कूल में जीन्स-टीशर्ट (अशिष्ठ पोशाक) पहन कर न जाये. बल्कि शिष्ट पोशाक पेंट शर्ट पहनकर जाए.
ये पढ़ेंः Exclusive : राहुल गांधी के निर्देश से मैं दो पद पर, मुखर होकर रखूंगा हर बात - सचिन पायलट
वहीं शिक्षा अधिकारी के इस आदेश के बाद मामला शिक्षा मंत्री तक जा पंहुचा. जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर इस आदेश को निरस्त करते हुए लिखा है कि, टोंक जिला शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों को जीन्स टीशर्ट पहनने पर रोक के जो आदेश जारी किए थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है. भविष्य में इस प्रकार का कोई भी आदेश उच्च अधिकारियों की इजाजत के बिना जारी नही करने को कहा गया है.
-
पिछले दिनों मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टोंक ने स्कूल में टीचर्स को जींस,टी-शर्ट नहीं पहनने के आदेश जारी किये थे जिसको तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है और जिला शिक्षा अधिकारी को बिना उच्चाधिकारियों के परमिशन के इस तरह के आदेश जारी करने पर कारण बताओ नोटिस दिया जायेगा @RajCMO pic.twitter.com/3Wn3ARTF6Q
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) January 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पिछले दिनों मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टोंक ने स्कूल में टीचर्स को जींस,टी-शर्ट नहीं पहनने के आदेश जारी किये थे जिसको तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है और जिला शिक्षा अधिकारी को बिना उच्चाधिकारियों के परमिशन के इस तरह के आदेश जारी करने पर कारण बताओ नोटिस दिया जायेगा @RajCMO pic.twitter.com/3Wn3ARTF6Q
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) January 22, 2020पिछले दिनों मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टोंक ने स्कूल में टीचर्स को जींस,टी-शर्ट नहीं पहनने के आदेश जारी किये थे जिसको तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है और जिला शिक्षा अधिकारी को बिना उच्चाधिकारियों के परमिशन के इस तरह के आदेश जारी करने पर कारण बताओ नोटिस दिया जायेगा @RajCMO pic.twitter.com/3Wn3ARTF6Q
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) January 22, 2020
वहीं इस आदेश पर शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम सिंह यादव से उनका पक्ष जानने के किये संपर्क की कोशिश की गई. तो मालूम हुआ कि वह सरपंच चुनाव ड्यूटी में बाहर गए हुए है.अधिकारी से फोन पर भी संपर्क नहीं हो सका.