टोंक. जिले में 4 कोरोना पॉजिटव मिलने के बाद शहर और टोडारायसिंह कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं दिल्ली के मरकज निजामुद्दीन से लौटे जिन 4 तलबीगी जमात के सदस्यों को कोरोना पॉजिटीव पाया गया है. उनके परिजनों और जिनके वह संपर्क में थे उन 42 लोगों को भी टोंक के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर सेम्पल लिए गए हैं. शहर में पुलिस के अधिकारी और जवान गश्त कर रहे है और जनता से अपील की जा रही है कि वह घरों में ही रहे और इन हालातों में पुलिस और प्रसाशन का सहयोग करें.
टोंक शहर में 3 कोरोना पॉजिटीव और टोडारायसिंह कस्बे में एक कोरोना पॉजिटीव मिलने के बाद दोनों जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही धन्ना तलाई, नोशेमिया का पुल और रजबन क्षेत्र को खास तौर पर अलर्ट पर रखा गया है. अब चिकित्सा विभाग और पुलिस कोरोना पॉजिटीव मिले लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए पकड़कर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड ले जा रही है. इससे पहले गुरुवार सुबह 6 बजे से टोंक में कर्फ्यू की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें- टोंक: चचेरे भाई की लाठी के वार से की हत्या, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
इससे पहले मरकज निजामुद्दीन तबलीगी जमात से लौटे पांचों रोगीयों को जयपुर रैफर किया गया है, जिसमें से चार की कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट आई है. वहीं टोंक के सआदत अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इस समय 49 भर्ती कोरोना संदिग्ध भर्ती है. सआदत अस्पताल टोंक के पीएमओ डॉक्टर नविंद्र पाठक ने बताया कि पांचो रोगियों के परिजनों सहित अब सआदत अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 49 संदिग्ध रोगियों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से अब सभी 49 रोगियों की जांच आना बाकी है. पीएमओ ने सभी आमजनों से अपील की है कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण मिले तो सम्बन्धित अस्पताल में चिकित्सक को दिखाएं, इसमें लापरवाही नहीं बरते.