ETV Bharat / state

अवैध बजरी खनन में सामने आई पुलिस की मिलीभगत....1.46 लाख की रिश्वत के साथ पकड़ी गया कॉन्सटेबल - tonk

टोंक में बनास पर नदी अवैध खनन से जुडे़ एक मामले में एसीबी ने एक कॉन्स्टेबल को 1 लाख 46 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोचा. साथ ही दो और आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. वहीं इस मामले में पीपलू थानाधिकारी फरार हो गए हैं.

1 लाख 46 हजार की राशि के साथ पकड़ा गया कॉन्स्टेबल
author img

By

Published : May 17, 2019, 1:29 PM IST

टोंक.राजस्थान में बजरी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगा रखी है. लेकिन बनास नदी की बजरी पुलिस वालों के लिए सोना उगल रही है. शिकायत मिलने पर एसीबी ने कार्रवाई कर पुलिस कॉन्स्टेबल 1 लाख 46 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिराफ्तार किया. वहीं टोंक में बनास नदी की बजरी का काला कारोबार पुलिस की मिलीभगत से परवान पर है.

1 लाख 46 हजार की राशि के साथ पकड़ा गया कॉन्स्टेबल

एसीबी को इस संबंध में शिकायत मिल रही थी. इसलिए एसीबी ने रात के अंधेरे में जाल बिछाया.जिसमें एसीबी ने एक कॉन्स्टेबल सहित दो और लोगों के गिराफ्तार कर लिया. वहीं मामले में लिप्त पीपलू थानां अधिकारी विजेंदर गिल अपने क्वार्टर से फरार हो गया. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से से एसीबी पूछताछ कर रही है.

टोंक.राजस्थान में बजरी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगा रखी है. लेकिन बनास नदी की बजरी पुलिस वालों के लिए सोना उगल रही है. शिकायत मिलने पर एसीबी ने कार्रवाई कर पुलिस कॉन्स्टेबल 1 लाख 46 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिराफ्तार किया. वहीं टोंक में बनास नदी की बजरी का काला कारोबार पुलिस की मिलीभगत से परवान पर है.

1 लाख 46 हजार की राशि के साथ पकड़ा गया कॉन्स्टेबल

एसीबी को इस संबंध में शिकायत मिल रही थी. इसलिए एसीबी ने रात के अंधेरे में जाल बिछाया.जिसमें एसीबी ने एक कॉन्स्टेबल सहित दो और लोगों के गिराफ्तार कर लिया. वहीं मामले में लिप्त पीपलू थानां अधिकारी विजेंदर गिल अपने क्वार्टर से फरार हो गया. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से से एसीबी पूछताछ कर रही है.

Intro:नोट :- इस खबर के कार्यवाही के एक्स्ट्रा विसुअल FTP पर भी डाले हुए है,वंहा से भी उठा ले।

एसीबी की कार्यवाही

1 लाख 46 हजार की राशि के साथ पकड़ा गया कॉन्स्टेबल

एंकर :- राजस्थान में भले ही बजरी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक हो पर बनास की बजरी पुलिस वालों के लिए सोना उगल रही है ओर टोंक में इस बात को साबित कर दिया एसीबी की कार्यवाही ने,एक शिकायत पर जब एसीबी ने ट्रेप के लिए जाल बिछाया तो बेनकाब हो गयी पुलिस कॉन्स्टेबल जंहा बजरी की एक रात की उगाही की राशि 1 लाख 46 हजार के साथ पकड़ा गया वही थानेदार भाग छुटा थानां छोड़कर,टोंक में बनास की बजरी का काला कारोबार पुलिस की मिलीभगत से परवान पर है।

वीओ 01 :- एसीबी की हिरासत में आये हैं बजरी के तीन सौदागर जिसमे से पीपलू थाने पर तैनात कॉन्स्टेबल कैलाश चौधरी करता था अपने अधिकारियों के लिए उगाही वह भी कार में जाकर ओर अपने साथ रखता था दो प्राइवेट आदमी,एसीबी को मिल रही थी शिकायत रात के अंधेरे में बिछाया गया जाल तो टोंक पुलिस का ख़ौफ़नाक चेहरा हो गया बेनकाब की आखिर किस तरह सुप्रीम कोर्ट की बजरी खनन पर रोक को बेअसर कर दिया है टोंक पुलिस के अधिकारियों ने यही कारण है कि बनास में खुले आम जारी है बजरी का गोरख धंधा।
बाइट :- विजय सिंह,एडिशनल एसपी,एसीबी टोंक


Body:वीओ 02 पीपलू थानां टोंक में बजरी के खनन की दृष्टि से बड़ा महत्वपूर्ण माना जाता रहा है और साबित भी हो गया कि आखिर कैसे एक रात की कमाई ही बजरी से जब 1 लाख 46 हजार रुपये हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर कमाई का क्या हाल होगा,एसीबी के हाथों रंगे हाथों पकड़े गए कॉन्स्टेबल ने खोल दिये है अब कई गहरे राज की पीपलू थाने में एक ट्रेलर-ट्रक से होती थी 3 हजार रुपये की वसूली ,एसीबी कार्यवाही की भनक लगते ही भले ही पीपलू थानां अधिकारी विजेंदर गिल अपने क्वार्टर से फरार हो गया हो पर व्हाटसप पर लेन देन का मैसेज हो चुका था तब तक टेप ओर अब यही बनेगा आगे की कार्यवाही में सबूत,फिलहाल पकड़े गए कैलाश चौधरी और दो अन्य से जारी है पूछताछ ।


Conclusion:वीओ 03 बनास में बजरी का अवैध खनन का खेल जारी है और अब देखने वाली महत्वपूर्व बात यह होगी कि क्या यह पैसा सिर्फ थानाधिकारी तक ही पंहुचता था या फिर उच्च अधिकारी भी थे शामिल बजरी की उगाई के इस खेल में फिलहाल एसीबी को तलाश है पीपलू थानां अधिकारी विजेंद्र गिल की जो कि रात से ही है फरार ,क्या एसीबी उठा पाएगी बजरी के इस खेल से पर्दा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.