टोंक. देवली हनुमान नगर थाना क्षेत्र में साइकिल और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि फोन पर लुहारी कला रोड़ पर अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर हनुमान नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को राजकीय चिकित्सालय देवली में भर्ती कराया. साथ ही मृतक के शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें: दौसा: सात साल की बच्ची से दरिंदगी का आरोपी जोधपुर से गिरफ्तार
बती दें कि मृतक की पहचान सुरेश पुत्र राम नारायण मीणा निवासी गाडौली और घायल की कमलेश पुत्र बंशीलाल मीणा गोरम गढ़ के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.