निवाई (टोंक). नगरपालिका बोर्ड की बैठक शनिवार पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए 63 करोड़ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया.
बैठक में पार्षद दयाराम चौधरी ने शहर में हो रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बेहतर क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रस्ताव रखा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रताप स्टेडियम में आयोजित होने वाले किसी भी कार्यक्रम को लेकर नगरपालिका से स्वीकृति ली जानी चाहिए. जिससे प्रताप स्टेडियम स्वच्छ रहे व आमजन के काम आ सके.
पढ़ें- झालावाड़: अफीम गबन के मामले में 10 साल की सजा, 1 लाख रुपए जुर्माना
महावीर प्रसाद पराणा ने शहर में लगने वाले हटवाड़े के दुकानदारों की पहचान के लिए आईडी कार्ड देने का प्रस्ताव रखा. जिससे उनकी पहचान की जा सके. उन्होंने कहा कि आगे होने वाली बोर्ड की बैठक के एजेंडे को लेकर विपक्ष के पार्षदों से भी चर्चा करनी चाहिए. पार्षद पारस पहाड़ी ने निवाई में एडीजे कोर्ट, कृषि महाविद्यालय की घोषणा के लिए विधायक का आभार जताया. बैठक में मौजूद प्रशांत बैरवा ने कहा कि विकास में राजनीति नही होनी चाहिए.
सभी को मिलकर शहर के विकास की ही बात करनी चाहिए. शहर के विकास के लिए जहां भी उनकी आवश्यकता होगी वो तैयार रहेंगे. इस दौरान पालिका अध्यक्ष इसरानी ने एफसीआई से वनस्थली मोड़ तक सडक़ निर्माण कार्य को पास करवाने की विधायक से मांग की. बैठक के दौरान पूर्व विधायक हीरालाल रैगर व व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल को मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी.