टोंक. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राजस्थान में शुरू किए गए 'नहीं सहेगा राजस्थान' कार्यक्रम के लॉन्चिंग के बाद सोमवार को टोंक में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार अपने परिवार का पोषण ही करती है. साथ ही उन्होंने सरकार को भ्रष्टाचार के मामले को लेकर घेरा.
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और विधायक रामनारायण मीणा से लेकर सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा लगातार भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर हैं. इसके बावजूद ना तो सरकार ने उनका खंडन किया और जवाब दिया. गुर्जर ने आगे कहा कि सरकार का इन आरोपों का खंडन नहीं करना दर्शाता है कि सरकार भ्रष्टाचार के मामले में बैकफुट पर है. गुर्जर ने राजस्थान में बढ़ते अपराध पर कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं के साथ महिला अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं. राजस्थान अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है. गुर्जर ने कहा कि यहां पर प्रतिबंधित संगठन पीएफआई को रैली की अनुमति मिलती है, लेकिन हिन्दू नववर्ष पर धारा 144 लगा दी जाती है.
जयपुर बम ब्लास्ट मामले के सभी आरोपियों के दोषमुक्त होकर बरी होने पर राज्य सरकार की नीति और नियत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की कमजोर पैरवी के कारण मामले के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. साथ ही आरपीएससी सदस्य और कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री की गिरफ्तारी, भाजपा युवा मोर्चा की आरपीएससी घेराव मामले में पर जवाब दिया. साथ ही भाजपा के नए कार्यक्रम ’नहीं सहेगा राजस्थान’ के तहत विधानसभा से गांव तक जाकर सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा. उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को युवा, किसान और महिला विरोधी बताते हुए आंदोलन की बात कही.
सवाई माधोपुर में जौनपुरिया ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशानाः भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने सवाईमाधोपुर में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार सीमा पार चुकी कांग्रेस सरकार अपने काले कारनामे को छुपाने के लिए दिनोंदिन थोथी घोषणाएं कर रही हैं, जिनका जमीनी स्तर पर कोई क्रियान्वयन नहीं है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के राज में ना महिलाएं सुरक्षित ना बालिकाएं सुरक्षित हैं. राजस्थान में जंगलराज बना हुआ है. उन्होंने कहा कि जनता ने जो भरोसा करके इनको राज सौंपा था, उस पर यह 10 फीसदी भी काम नहीं कर पाई. राजस्थान में हिंदुओं पर अत्याचार और जनता को झूठी घोषणाओं में फंसा कर सरकार ने पागल बनाया गया है.