देवली (टोंक). राम रथ यात्रा का जुलूस निकालने को लेकर पुलिस और एक संगठन के बीच विवाद हो गया. देवली में श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के तहत निकाले जा रहे जुलूस को पुलिस प्रशासन ने रुकवा दिया. देवली थाना पुलिस और हनुमान नगर थाना पुलिस ने जुलूस को नहीं निकालने दिया.
आयोजकों का कहना है कि जुलूस शान्तिपूर्ण तरीके से निकालते हुए 1 फरवरी से शुरू होने वाले समर्पण निधि अभियान के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए निकला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि नगर पालिका चुनाव की आचार संहिता और कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना को देखते जुलूस निकालने पर पाबंदी है.
भरतपुर में जन जागरण रैली का आयोजन
भरतपुर के डीग कस्बे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वाधान में भव्य जन जागरण रैली का आयोजन किया गया. जन जागरण रैली प्रभारी और जिला सह संयोजक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ समिति भूरी सिंह ने बताया कि जन जागरण रैली का उद्देश्य अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण से कस्बेवासियों को अवगत कराते हुए मन्दिर निर्माण के लिए श्रद्धापूर्वक समर्पण राशि प्रदान करने का संदेश भी देना है.
उन्होंने कहा कि अयोध्या नगरी में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसकी सम्पूर्ण राष्ट्र में एतिहासिक छवि उभर कर सबके सामने आए. जन जागरण रैली में सैकड़ों की संख्या में श्रीराम भक्तों के अलावा कस्बेवासी भी शामिल हुए.