ETV Bharat / state

टोंक: निवाई में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:12 PM IST

टोंक के निवाई में मंगलवार को जयपुर-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी ट्रेन के गार्ड ने सिरस रेलवे स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद रेलवे प्रशासन की सूचना पर बरोनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय सामुदायिक चिकित्सा निवाई लेकर आएं.

टोंक न्यूज, राजस्थान न्यूज, tonk news, rajasthan news
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत

निवाई (टोंक). जिले के निवाई में मंगलवार को जयपुर-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी ट्रेन के गार्ड ने सिरस रेलवे स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद रेलवे प्रशासन की सूचना पर बरोनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय सामुदायिक चिकित्सा निवाई लेकर आएं.

कृषि कार्य के लिए जा रहा था मृतक

जानकारी के अनुसारधोलू पुत्र मोतीलाल गुर्जर कृषि कार्य करने के लिए अपने खेत में जा रहा था. इसी दौरान रेलवे लाइन को क्रॉस करते समय जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से कृषक की मृत्यु हो गई. मौके से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शरीर के अंग अलग-अलग हिस्सों में बिखर गए और दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें: नागौर में कल होगी किसान महापंचायत, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

परिवार में और कोई नहीं है कमाने वाला

जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार में और कोई दूसरा काम आने वाला नहीं है. इसके अलावा एक लड़का और एक लड़की मृतक के बताए जा रहे हैं और मृतक के दो भाई हैं. परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी मृतक की जिम्मेदारी थी.

टोंक: निवाई में विभिन्न मांगों को लेकर विकास अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

निवाई में राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा परिषद के आव्हान पर विभिन्न मांगों को लेकर विकास अधिकारियों ने मंगलवार को अपनी प्रमोशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. निवाई विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा ने बताया कि सोमवार से प्रदेश में पदोन्नति की मांग को लेकर विकास अधिकारियों की हड़ताल के चलते सभी पंचायत समितियों में सभी तरह के काम ठप्प पड़े हैं. जिससे आमजन को परेशानी हो रही है. वहीं, पदोन्नति नहीं होने से आहत हुए विकास अधिकारियों ने पंचायत समितियों में सभी कार्यों का बहिष्कार कर रखा है.

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर से उतारकर 2 भाइयों की हुई थी नृशंस हत्या, 3 महिलाओं समेत 9 लोगों को उम्रकैद

डॉ. सरोज ने यह भी बताया कि सभी विकास अधिकारी आमजन के लिए कोरोना महामारी से बचाव और मानवता को ध्यान में रखते हुए वैक्सीननेशन कार्यक्रम में सरकार का पूर्ण सहयोग करेंगे. लेकिन अन्य किसी भी प्रकार का विभागीय कार्य नहीं करेगें. विकास अधिकारियों की हड़ताल से पंचायत समितियों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भुगतान नहीं मिल रहा है. वहीं, मनरेगा में भी श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है. इसी प्रकार विधवा, विकलांग, वृद्धवस्था पेंशन सहित विभिन्न पेंशनों की स्वीकृति अटक गई है. इसके अलावा राशन कार्ड सहित विभिन्न विभागीय कार्य पूरी तरह बंद पड़े हैं. जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से टोंक विकास अधिकारी बृजमोहन गुप्ता, निवाई विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा आदि शामिल थीं.

टोंक: निवाई में अवैध बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई

टोंक के निवाई में अवैध बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर बरोनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने अवैध बजरी भरकर आ रहे ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बरोनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि मुखबीर की खबर पर मंगलवार की सुबह पहाड़ी कट के समीप एसआईटी टीम के साथ बनास नदी से अवैध बजरी भरकर आ रहे ट्रक को पूछताछ के लिए रोका गया. इसके बाद ट्रक की जांच की तो ट्रक में अवैध बजरी भरी हुई थी. जिस पर तुंरत कार्रवाई कर चालक लक्ष्मीनारायण को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही ट्रक में अवैध बजरी भरी होने पर जब्त कर थाने लाकर खड़ा करवा दिया गया.

निवाई (टोंक). जिले के निवाई में मंगलवार को जयपुर-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी ट्रेन के गार्ड ने सिरस रेलवे स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद रेलवे प्रशासन की सूचना पर बरोनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय सामुदायिक चिकित्सा निवाई लेकर आएं.

कृषि कार्य के लिए जा रहा था मृतक

जानकारी के अनुसारधोलू पुत्र मोतीलाल गुर्जर कृषि कार्य करने के लिए अपने खेत में जा रहा था. इसी दौरान रेलवे लाइन को क्रॉस करते समय जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से कृषक की मृत्यु हो गई. मौके से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शरीर के अंग अलग-अलग हिस्सों में बिखर गए और दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें: नागौर में कल होगी किसान महापंचायत, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

परिवार में और कोई नहीं है कमाने वाला

जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार में और कोई दूसरा काम आने वाला नहीं है. इसके अलावा एक लड़का और एक लड़की मृतक के बताए जा रहे हैं और मृतक के दो भाई हैं. परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी मृतक की जिम्मेदारी थी.

टोंक: निवाई में विभिन्न मांगों को लेकर विकास अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

निवाई में राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा परिषद के आव्हान पर विभिन्न मांगों को लेकर विकास अधिकारियों ने मंगलवार को अपनी प्रमोशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. निवाई विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा ने बताया कि सोमवार से प्रदेश में पदोन्नति की मांग को लेकर विकास अधिकारियों की हड़ताल के चलते सभी पंचायत समितियों में सभी तरह के काम ठप्प पड़े हैं. जिससे आमजन को परेशानी हो रही है. वहीं, पदोन्नति नहीं होने से आहत हुए विकास अधिकारियों ने पंचायत समितियों में सभी कार्यों का बहिष्कार कर रखा है.

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर से उतारकर 2 भाइयों की हुई थी नृशंस हत्या, 3 महिलाओं समेत 9 लोगों को उम्रकैद

डॉ. सरोज ने यह भी बताया कि सभी विकास अधिकारी आमजन के लिए कोरोना महामारी से बचाव और मानवता को ध्यान में रखते हुए वैक्सीननेशन कार्यक्रम में सरकार का पूर्ण सहयोग करेंगे. लेकिन अन्य किसी भी प्रकार का विभागीय कार्य नहीं करेगें. विकास अधिकारियों की हड़ताल से पंचायत समितियों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भुगतान नहीं मिल रहा है. वहीं, मनरेगा में भी श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है. इसी प्रकार विधवा, विकलांग, वृद्धवस्था पेंशन सहित विभिन्न पेंशनों की स्वीकृति अटक गई है. इसके अलावा राशन कार्ड सहित विभिन्न विभागीय कार्य पूरी तरह बंद पड़े हैं. जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से टोंक विकास अधिकारी बृजमोहन गुप्ता, निवाई विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा आदि शामिल थीं.

टोंक: निवाई में अवैध बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई

टोंक के निवाई में अवैध बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर बरोनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने अवैध बजरी भरकर आ रहे ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बरोनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि मुखबीर की खबर पर मंगलवार की सुबह पहाड़ी कट के समीप एसआईटी टीम के साथ बनास नदी से अवैध बजरी भरकर आ रहे ट्रक को पूछताछ के लिए रोका गया. इसके बाद ट्रक की जांच की तो ट्रक में अवैध बजरी भरी हुई थी. जिस पर तुंरत कार्रवाई कर चालक लक्ष्मीनारायण को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही ट्रक में अवैध बजरी भरी होने पर जब्त कर थाने लाकर खड़ा करवा दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.