टोंक. शहर में जयपुर रोड पर इलेक्ट्रिक स्कूटी और कार डेकोर शोरूम में आग लग गई. आग शोरूम में रखी बैटरी में विस्फोट के कारण लगी. जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शोरूम में रखी बैटरी में विस्फोट के बाद कई और बैटरियों में विस्फोट हुआ. जिसके बाद आग ने देखते ही देखते पूरे शोरूम को अपनी जद में ले लिया. आग की लपटों ने पहली मंजिल पर बने फाइनेंस कंपनी के दफ्तर को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से शोरूम में लाखों का माल जलकर राख हो गया.
पढ़ें: जोधपुर में पुलिस थाने के बाहर मची अफरा-तफरी, थाने के बाहर खड़ी सीज गाड़ियों में लगी आग
शोरूम में रखी 2 दर्जन स्कूटी आग की चपेट में आ गई. कार डेकोर का सामान भी जलकर राख हो गया. साथ ही शोरूम में रखा सामान भी जलकर राख हो गया. आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा है. इलेक्ट्रीक शोरूम के पास ही होंडा और मारुति के शोरूम हैं. पास में पेट्रोल पंप होने के कारण लोगों में दहशत फैल गई.
जोधपुर में थाने में खड़ी गाड़ियों में लगी आग
जोधपुर के उदय मंदिर पुलिस थाने के बाहर खड़ी सीज की हुई गाड़ियों में पटाखों की वजह से आग लग गई. जिसे दमकल कर्मियों की मदद से आग को बुझाया गया. पुलिस के अनुसार कुछ लोग उदय मंदिर पुलिस थाने के बाहर की साइड में पटाखे जला रहे थे. वहीं थाने के बाहर ही पुलिसकर्मियों की ओर से सीज की गई कुछ गाड़ियां खड़ी थी. पटाखों की चिंगारी से थाने के बाहर खड़ी गाड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते कम समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.