ETV Bharat / state

टोंक: निवाई में हत्या और डकैती के मामले में 4 लोग पुलिस रिमांड पर - डकैती

टोंक के निवाई में व्यापारी की हत्या और डकैती के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों को दोबारा पुलिस रिमांड पर लिया है. साथ ही दो पिस्टल और नौ कारतूस बरामद किए.

murder and robbery in Niwai  Niwai news  tonk news  crime in tonk  निवाई में हत्या  टोंक न्यूज  हत्या  मर्डर  डकैती
4 लोग पुलिस रिमांड पर
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 8:57 PM IST

निवाई (टोंक). निवाई में दिनदहाड़े बैंक के बाहर व्यापारी की हत्या और डकैती के आरोपियों को दोबारा पुलिस ने रिमांड पर लिया है. साथ ही दो पिस्टल और नौ कारतूस बरामद किए हैं.

4 लोग पुलिस रिमांड पर

थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया, 18 मार्च को कोटक महिंद्रा बैंक के बाहर कृषि मंडी व्यापारी पर फायरिंग कर 30 लाख रुपए लूटने वाले आरोपी अजय शर्मा पुत्र मुकेश गौतम (22), बापू नगर खेरदा, सुनील सैनी पुत्र हनुमान सैनी (21) निवासी णमोकार नगर सवाई माधोपुर, कुलदीप उर्फ अंकित जांगिड़ पुत्र राजेश खाती (19) निवासी जुआड़ रवाजना डूंगर सवाई माधोपुर और रजत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह (23) निवासी हाउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर हाल निवासी जालंधर को दोबारा 5 अप्रैल को तीन लोगों को पुलिस रिमांड पर लाया गया था.

तीन दिन की पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी ने आरोपी अजय शर्मा की इत्तला पर कोटक महिंद्रा बैंक के पास की गली में घटना के पूर्व वारदात को अंजाम देने के लिए सूनसान जगह पत्थरों के नीचे दो पिस्टल और नौ कारतूस को एक प्लास्टिक की थैली में रखकर छिपाया जाना बताया.

यह भी पढ़ें: CID क्राइम ब्रांच की चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई, साढे पांच किलो अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान अधिकारी अजय कुमार मय जाब्ते के मौक पर पहुंचे और आरोपी की निशानदेही पर पिस्टल और कारतूस बरामद किए. हथियार बरामद होने पर अजय शर्मा के विरुद्ध ऑर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. थानाधिकारी ने बताया, शूटर अजय शर्मा से पूर्व में डकैती की घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए थे. इस प्रकार शूटर अजय शर्मा से अवैध 3 पिस्टल और 11 कारतूस बरामद कर चुके हैं.

निवाई (टोंक). निवाई में दिनदहाड़े बैंक के बाहर व्यापारी की हत्या और डकैती के आरोपियों को दोबारा पुलिस ने रिमांड पर लिया है. साथ ही दो पिस्टल और नौ कारतूस बरामद किए हैं.

4 लोग पुलिस रिमांड पर

थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया, 18 मार्च को कोटक महिंद्रा बैंक के बाहर कृषि मंडी व्यापारी पर फायरिंग कर 30 लाख रुपए लूटने वाले आरोपी अजय शर्मा पुत्र मुकेश गौतम (22), बापू नगर खेरदा, सुनील सैनी पुत्र हनुमान सैनी (21) निवासी णमोकार नगर सवाई माधोपुर, कुलदीप उर्फ अंकित जांगिड़ पुत्र राजेश खाती (19) निवासी जुआड़ रवाजना डूंगर सवाई माधोपुर और रजत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह (23) निवासी हाउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर हाल निवासी जालंधर को दोबारा 5 अप्रैल को तीन लोगों को पुलिस रिमांड पर लाया गया था.

तीन दिन की पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी ने आरोपी अजय शर्मा की इत्तला पर कोटक महिंद्रा बैंक के पास की गली में घटना के पूर्व वारदात को अंजाम देने के लिए सूनसान जगह पत्थरों के नीचे दो पिस्टल और नौ कारतूस को एक प्लास्टिक की थैली में रखकर छिपाया जाना बताया.

यह भी पढ़ें: CID क्राइम ब्रांच की चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई, साढे पांच किलो अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान अधिकारी अजय कुमार मय जाब्ते के मौक पर पहुंचे और आरोपी की निशानदेही पर पिस्टल और कारतूस बरामद किए. हथियार बरामद होने पर अजय शर्मा के विरुद्ध ऑर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. थानाधिकारी ने बताया, शूटर अजय शर्मा से पूर्व में डकैती की घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए थे. इस प्रकार शूटर अजय शर्मा से अवैध 3 पिस्टल और 11 कारतूस बरामद कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.