टोंक. जिले के निवाई स्थित कोटक महिंद्रा बैंक से पैसे निकालकर वापस जा रहे कृषि मंडी व्यापारी पर तीन नकाबपोश लुटेरों ने हमला कर दिया. लुटेरों ने व्यापारी को गोली मारी और 30 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. नकाबपोश लुटेरे बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आए थे. घायल व्यापारी की जयपुर लेकर जाते समय मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार कृषि मंडी में दुकान करने वाला व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल गुरुवार सुबह निवाई स्थित कोटक महिंद्रा बैंक से पैसे निकालने गए थे. सत्यानारायण बैंक से पैसे निकालकर वापस आ रहे थे, तभी पहले से निगाहें लगाए बैठे तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयास किया तो सत्यनारायण चिल्लाने लगे. जिसके बाद बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. इस दौरान सत्यनारायण के सीने में गोली लग गई. वहीं बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
गोली की आवाज और गंभीर घायल व्यापारी की चिल्लाने की आवाज सुनकर बैंक के पास स्थित दुकान पर दुकानदार सोनू विजयवर्गीय लूटेरों को पकड़ने दौड़ा. भागते हुए नकाबपोश बदमाशों ने सोनू पर भी फायर कर दिया. लेकिन गोली सोनू को नहीं लगी. घटनास्थल पर मौजूद झिलाय सरपंच पति छोटूलाल शर्मा ने अपनी गाड़ी से बाईक पर भागाते लुटेरों का पीछा किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आए.
इसके बाद छोटूलाल ने घायल मंडी व्यापारी को अपनी गाड़ी से राजकीय अस्पताल पहुंचाया. घायल सत्यनारायण को निवाई अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां हालात चिंताजनक होने पर उसे डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी निवाई शहर में आग की तरह फैल गई.
तीस लाख रुपये की लूट की घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी लेकर तत्काल नाकाबंदी करवाई. उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी सहित भारी पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने लगातार आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर अज्ञात लुटेरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर दी. दिन दहाड़े व्यापारी से हुई लूट के बाद एफएसएल टीम मौके पर पहुंच कर घटनास्थल से खून और अन्य नमूने लिए. पुलिस की विशेष टीम लुटेरों की तलाश में जुट गई। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से लुटेरे जल्द पकड़ लिए जाएंगे.
पढ़ें- जोधपुर: पड़ोसी निकला हिमांशु का कातिल, 15 मार्च को हत्या के बाद भेजा फिरौती का मैसेज
आमजन में दहशत का माहौल
वारदात के बाद शहर में दहशत का माहौल है. लोग एक दूसरे को फोन कर जानकारी प्राप्त करने में जुटे हैं. ऐसी घटना घटित होने पर शहर के आमजन में काफी भय का माहौल है.
नाराज किसानों ने रोड पर लगाया जाम
मंडी व्यापारियों ने घटना के बाद माल लेना बंद कर दिया और किसानों को माल लेने के लिए मना करने के बाद किसान उत्तेजित हो गए और नाराज होकर जिला रोड पर जाम लगा दिया. व्यापारियों और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. काफी देर समझाइश के बाद जाम खोल दिया गया.
28 फरवरी 2015 को हुई थी ऐसी ही घटना
टोंक के निवाई में 28 फरवरी 2015 को भी ऐसी ही वारदात हुई थी जिसमें अज्ञात लुटेरों ने ज्वेलर्स की दुकान मालिक और मुनीम को गोली मारी थी. उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए थे. उस घटना में मुनीम की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी. घटना का भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.