टोंक: आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होते ही सट्टेबाज एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. जिले में पुलिस के एक दल ने टोंक से निवाई पहुंच कर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते पिता-पुत्र सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 5 लाख 63 हजार रुपये बरामद किया है.
टोंक डीएसपी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 5 लाख 63 हजार 680 रुपये की नकद राशि बरामद करने के साथ ही 15 लाख से ज्यादा का सट्टे का हिसाब-किताब भी बरामद किया है. पुलिस ने छापे के दौरान 3 स्मार्टफोन, 18 कीपैड मोबाइल, एक लैपटॉप सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं.
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच पर लगा रहे थे सट्टा...
टोंक पुलिस उपाधीक्षक चंद्रवीर सिंह रावत के नेतृत्व में निवाई थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो रहे मैच पर सट्टा लगाते पिता-पुत्र नरेश कुमार जैन, दीपक कुमार जैन और घनश्याम को गिरफतार किया है. जिनमें नरेश पिता और दीपक पुत्र हैं, जो हरिजन बस्ती में कालूखां का मकान किराए पर लेकर सट्टा चला रहे थे. आईपीएल सट्टे पर कार्रवाई के बाद सटोरियों में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद सट्टे के खाईवाल अब पुलिस से बचने के नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: जयपुर में IPL सट्टे की सबसे बड़ी कार्रवाई, 4.19 करोड़ रुपए कैश बरामद, नोट गिनने वाली मशीनें भी पकड़ी
जयपुर में भी हुई थी बड़ी कार्रवाई...
वहीं, जयपुर में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 करोड़ 19 लाख रुपए की राशि जब्त की थी. आरोपियों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर क्रिकेट सट्टा लगाने की ऑनलाइन साइट के आईडी पासवर्ड एक दूसरे को भेजे जाते और फिर कोडवर्ड में ही सट्टे के लेन-देन की बात भी की जाती. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.