टोंक. निवाई सदर थाना क्षेत्र में डीएसपी बिजेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस ने 200 टन बजरी और परिवहन के काम लिए जा रहे 6 डंपर जब्त किए हैं.
बनास में अवैध बजरी खनन पर लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध खनन जारी है. अवैध खनन माफियाओं चोरी छुपे अवैध खनन पर परिवहन कर रहे हैं. हालांकि कभी कभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाते हैं. निवाई सदर थानान्तर्गत के गांव सेदरिया में शुक्रवार की देर रात को मुखबीर की खबर पर 200 टन बजरी और 6 डंपर जब्त किए गए. पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि गांव सेदरिया में बजरी से भरे डंपर खड़े हैं. सूचना मिलते ही सदर थाने के एएसआई अर्जुन लाल, दत्तवास थाने के एएसआई सूरज सहित दोनों थाने जाप्ता और खनिज विभाग के जेपी मीणा के साथ संयुक्त टीम गांव सेदरिया पहुंची. जहां पुलिस को देखकर डंपर चालकों ने डंपरों से बजरी खाली कर वहीं ढ़ेर लगा दिया और फरार हो गए.
यह भी पढ़ें. कृष्णा हार्ट हॉस्पीटल में फायरिंग मामला, वारदात में शामिल नेमा खान सहित गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस सभी डंपरों को जब्त कर थाने ले आई और खनिज विभाग की ओर से बजरी जब्ती की कार्रवाई की गई. भाटी ने यह भी बताया कि उक्त मामले में अवैध बजरी परिवहन में प्रयुक्त वाहन, चालक, वाहन मालिक, रैकी करने वाले व्यक्ति और वाहन को भी आरोपी बना कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है.