ETV Bharat / state

बीसलपुर बांध से निकाले गए लापता दोनों लोगों के शव

टोंक के बीसलपुर बांध में नाव पलटने से डूबे दो लोगों के शवों को सोमवार को निकाल लिया गया है.

2 dead bodies found in Bisalpur Dam on second day of rescue operation
बीसलपुर बांध से निकाले गए लापता दोनों लोगों के शव
author img

By

Published : May 8, 2023, 11:26 PM IST

नाव पलटने से डूबे दो लोगों के शवों को निकालने में मिली सफलता

टोंक. जिले के बीसलपुर बांध में पलटी नाव से लापता हुए कनिष्ठ अभियंता मोहसिन और नाविक बद्री प्रसाद के शव तीसरे दिन कड़ी मेहनत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने निकालने में सफलता हासिल की. दोनों ही शव नाव पलटने वाली जगह से लगभग 1 किलोमीटर दूर मिले.

बीसलपुर बांध में शनिवार को शाम नाव पलटने के बाद 5 लोगों को बचाया गया था, लेकिन नाविक सहित कनिष्ठ अभियंता उस घटना के बाद लापता थे. ऐसे में तीन दिन चले अभियान के बाद बीसलपुर बांध से आज तीसरे दिन दोनों के शव निकाले गए. एसडीआरएफ का अभियान दो दिनों से जारी था, जिसमें आज पहले नाविक का शव मिला. उसके बाद कनिष्ठ अभियंता का शव मिला. दोनों ही शवों को बीसलपुर बांध भराव क्षेत्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

पढ़ेंः बीसलपुर बांध में नाव डूबने से लापता लोगों का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग, रेस्क्यू जारी

बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में नाव पलटने के मामले में पहले एसडीआरएफ और बाद में एनडीआरएफ ने तीन दिन तक मौके पर पहुंच कर रेसक्यू ऑपरेशन चलाया. पानी में डूबे दोनों लोगां के शव निकालने में सफलता हासिल की. शनिवार की देर शाम बीसलपुर बांध में घटी इस घटना में स्थानीय लोगों ने 7 में से 5 नाव सवार को निकाल लिया था. अजमेर से आये SDRF के दो दलों के इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि NDRF ओर SDRF के इस अभियान में पानी में डूबे मोहसिन और बद्री प्रसाद के शव निकाल लिए गए. यह सघन अभियान लगभग 35 घंटे तक चलाया गया.

नाव पलटने से डूबे दो लोगों के शवों को निकालने में मिली सफलता

टोंक. जिले के बीसलपुर बांध में पलटी नाव से लापता हुए कनिष्ठ अभियंता मोहसिन और नाविक बद्री प्रसाद के शव तीसरे दिन कड़ी मेहनत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने निकालने में सफलता हासिल की. दोनों ही शव नाव पलटने वाली जगह से लगभग 1 किलोमीटर दूर मिले.

बीसलपुर बांध में शनिवार को शाम नाव पलटने के बाद 5 लोगों को बचाया गया था, लेकिन नाविक सहित कनिष्ठ अभियंता उस घटना के बाद लापता थे. ऐसे में तीन दिन चले अभियान के बाद बीसलपुर बांध से आज तीसरे दिन दोनों के शव निकाले गए. एसडीआरएफ का अभियान दो दिनों से जारी था, जिसमें आज पहले नाविक का शव मिला. उसके बाद कनिष्ठ अभियंता का शव मिला. दोनों ही शवों को बीसलपुर बांध भराव क्षेत्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

पढ़ेंः बीसलपुर बांध में नाव डूबने से लापता लोगों का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग, रेस्क्यू जारी

बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में नाव पलटने के मामले में पहले एसडीआरएफ और बाद में एनडीआरएफ ने तीन दिन तक मौके पर पहुंच कर रेसक्यू ऑपरेशन चलाया. पानी में डूबे दोनों लोगां के शव निकालने में सफलता हासिल की. शनिवार की देर शाम बीसलपुर बांध में घटी इस घटना में स्थानीय लोगों ने 7 में से 5 नाव सवार को निकाल लिया था. अजमेर से आये SDRF के दो दलों के इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि NDRF ओर SDRF के इस अभियान में पानी में डूबे मोहसिन और बद्री प्रसाद के शव निकाल लिए गए. यह सघन अभियान लगभग 35 घंटे तक चलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.