टोंक. देश में कोरोना का कहर हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. टोंक में भी शुक्रवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 16 पर पहुंच गया है. कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों ने सरकार और प्रसाशन की चिंता बढ़ा दी है. इन सभी 16 लोगों में कोरोना का संक्रमण दिल्ली के निजामुद्दीन से तबलीगी जमात से लौटे 4 लोगों के संपर्क में आने से हुआ है. जिसके बाद शहर में शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च किया है. वही टोंक शहर में नगर परिषद लगातार सोडियम हाइपोक्लोराइट का स्प्रे करा रहा है.
जिले में टोंक शहर में धन्ना तलाई, कालिपल्टन, रजबन, नोशेमिया का पुल क्षेत्रो में कोरोना को लेकर हालात बिगड़ सकते है. वहीं टोडारायसिंह में भी कोरोना का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है. जिले में अब तक 16 मामले सामने आए है, जिनमे 9 साल के बच्चे से लेकर महिलाएं, युवक और बुजर्ग हर उम्र के लोग शामिल हैं.
पढ़ें- आवश्यक सेवाओं से संबंधित औद्योगिक इकाइयां जल्द होगी शुरू, रीको और उद्योग विभाग जारी करेगा पास
कोरोना पॉजिटिव मिले 16 लोगों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भेजने की प्रक्रिया जारी है. टोंक में मेडिकल विभाग ने टोंक शहर में मेडिकल ओर अन्य विभागों की 236 टीमें ओर टोडारायसिंह में 80 टीमें सर्वे ओर मेडिकल जांच के लिए लगाई है. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव का ये आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है.