सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). लॉकडाउन में कोई भी गरीब भूखा ना रहे, इसके लिए सरकार के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाएं भी गरीबों की मदद में जुटी है. सूरतगढ़ के एक संस्था मनन संगीत कला केंद्र के कुछ युवा संगीतप्रेमी भी गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं. संस्था के युवा अपने स्तर पर रोजाना करीब 500 से भी अधिक गरीबों को उनके घर तक खाना पहुंचा रहे हैं.
लॉकडाउन में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोए, इसलिए सूरतगढ़ में युवाओं की यह टीम भोजन बनाने में जुटी हुई है. संगीत में रूचि रखने वाले ये सभी युवा यहां के मनन संगीत कला केंद्र से जुड़े हुए हैं. कलाकार क्योंकि संवेदनशील होते हैं तो लॉकडाउन में गरीबों की हालत देखकर इन युवाओं ने गरीब लोगों तक भोजन पहुंचाने का अभियान शुरू किया. शुरुआत में 50-60 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने वाला यह समूह अब रोजाना 500 लोगों को खाना पहुंचा रहा है. इसके अलावा भी संस्था की ओर से एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है. जिस पर फोन कर कोई भी व्यक्ति खाना मंगा सकता है. खास बात यह है कि इन युवाओं में में अधिकांश मुस्लिम समुदाय के हैं.
यह भी पढे़ं. श्रीगंगानगर में खाकी के लिए लगाया गया सैनिटाइजर चेंबर, संक्रमण से मुक्त होंगे पुलिसकर्मी
संगीत कला केंद्र से जुड़े ये युवा सुबह होते ही गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था करने में जुट जाते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन युवाओं की कोशिश रहती है कि प्रत्येक व्यक्ति के घर खाना पहुंचे. शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए प्रशासन की ओर से संस्था को शहर के दो वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी हुई है.