श्रीगंगानगर. जिले में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली है. समेजा कोठी थाना पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर एक युवती सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जिले के समेजा कोठी थाना पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर युवती सहित सात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं मृतक के परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल में धरना शुरू कर दिया. एसपी परिस देशमुख ने बताया कि मृतक के भाई ने प्रेमिका सहित 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है.
पढ़ेंः प्रेम प्रसंग के चलते देवर ने भाभी पर किया चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती
मृतक के भाई विनोद कुमार का आरोप है कि कुछ वर्ष पूर्व उसका भाई तुलछाराम कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जीरो आरडी गया था. इस दौरान उसकी मुलाकात आरोपी युवती से हुई. इस दौरान दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया. विनोद कुमार के अनुसार इसी दौरान खाजूवाला में ही रहने वाले एक युवक के प्रति इस युवती का आकर्षण हो गया. इसकी जानकारी जब तुलछाराम को लगी, तो उसने संबंध विच्छेद करने की कोशिश की.
पढ़ेंः Jhalawar Blind Murder Case: ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश ,प्रेम प्रसंग बना निर्मम हत्या का कारण
विनोद कुमार के अनुसार युवती एवं उसके परिजनों पर किये जाने वाले खर्च में भी कटौती कर दी, जिसके कारण युवती व उसके परिजनों का तुलछाराम के प्रति मोहभंग होने लगा. आरोपितों ने आए दिन उसके भाई को परेशान करना शुरू कर दिया. आरोप है कि कल उसके भाई को फिर से डराया धमकाया गया और उसको मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. युवती ने उसके भाई का मोबाइल भी छीन लिया. इससे उसका भाई अत्यधिक डर गया. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.
पढ़ेंः Suicide Case in Dungarpur : प्रेमी युगल ने लगाया मौत को गले, डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर, आज मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ मिलकर अस्पताल में धरना लगा दिया, जिसके चलते शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. मृतक युवक ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा. इसमें उसने लिखा कि वह स्वयं से हार गया है, जीना नहीं चाहता. नोट में उसने आरोपियों को सजा दिलाने की गुहार की है.