श्रीगंगानगर. सरहदी जिले श्रीगंगानगर में आज लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की हत्या (Murder in Sriganganagar) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या को अंजाम देने वाला शख्स (man in live in relationship was beaten to death) युवक की प्रेमिका का पति था. पत्नी का युवक के साथ लिवइन में रहना उसे नागवार गुजरा और उसने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार केसरीसिंहपुर पुलिस थाना इलाके के गांव में एक युवक घायल अवस्था में मिला. युवक को डंडों और लोहे के रॉड से बुरी तरह पीटकर छोड़ दिया गया था. घायल युवक की पहचान गुरमेल सिंह निवासी 13 एचठड्डा के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया. हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें. Udaipur Double Murder : तांत्रिक ने फेवीक्विक डालकर युवक-युवती को उतारा था मौत के घाट...
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुरमेल सिंह पिछले चार-पांच माह से प्रवीण कौर नाम की महिला के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था. प्रवीण कौर अपने पति गुरजीत की शराब पीने की आदत से परेशान होकर दो बच्चों के साथ गुरमेल सिंह के साथ रहने लगी थी. गुरमेल के पिता ने बताया कि प्रवीण कौर ने उसे फोन पर बताया कि गुरजीत सिंह अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस आया है और बुरी तरह डंडों और रॉड से मारपीट कर रहा है. वह बड़ी मुश्किल से जान बचा कर भाग गई. गुरमेल के पिता ने बताया कि उन्हें पहले सूचना मिली कि उनके पुत्र को काफी चोट आयी है और जिला अस्पताल ले जाय जा रहा है बाद में सूचना मिली कि अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई.
थाना प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि गुरमेल का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. कल सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने मृतक के पिता बलकरण सिंह की रिपोर्ट पर गुरजीत सिंह एवं उसके साथियों के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.